उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावत में लकड़ी लेने जंगल गए युवक पर गुलदार ने किया हमला, हायर सेंटर रेफर - LEOPARD ATTACK ON YOUTH

लोहाघाट में लड़की लेने जंगल गए युवक पर गुलदार ने हमला कर दिया. युवक के शरीर पर गुलदार के नाखून, दांत के गहरे निशान हैं.

leopard attack on youth
चंपावत में लकड़ी बिनने जंगल गए युवक पर गुलदार ने किया हमला (PHOTO- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 18, 2024, 9:53 PM IST

चंपावत: लोहाघाट क्षेत्र के राइकोट बुंगा गांव में जंगल में लकड़ी बिनने गए युवक पर गुलदार ने हमला कर उसे गंभीर घायल कर दिया. घायल युवक को ग्रामीणों के द्वारा लोहाघाट के उप जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सकों द्वारा घायल का प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल चंपावत रेफर किया.

लोहाघाट क्षेत्र के राइकोट बुंगा गांव में एक बार फिर गुलदार की धमक से ग्रामीण दहशत में हैं. जानकारी के मुताबिक, 17 दिसंबर दोपहर करीब 3 बजे 8 युवक राइकोट बुंगा के पास कालापानी के जंगलों में लकड़ी बीनने गए थे. इस दौरान घात लगाकर बैठे गुलदार ने एक युवक विजय सिंह (34) पुत्र प्रहलाद सिंह, निवासी राइकोट बुंगा पर हमला कर दिया. हमले में उनके हाथ, पैर समेत शरीर के कई हिस्से बुरी तरह लहूलुहान हो गए. साथी युवकों के शोर मचाने पर गुलदार जंगल की ओर भाग गया. आनन फानन में जख्मी युवक को लोहाघाट उप जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां से घायल को चंपावत जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

चिकित्साधीक्षक डॉ. सोनाली मंडल ने बताया कि घायल युवक के शरीर पर कई जगह गहरे घाव बने हैं. प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया. फिलहाल युवक की हालत खतरे से बाहर है.

उक्त घटना के बाद चंपावत के प्रभागीय वनाधिकारी नवीन चंद्र पंत और उप प्रभागीय वनाधिकारी नेहा सौन ने अस्पताल में घायल युवक का हालचाल जाना. वन अधिकारियों ने राइकोट बुंगा क्षेत्र में गुलदार के पिछले कुछ समय से हो रहे हमलों को रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाए जाने का ग्रामीणों को आश्वाशन दिया है. साथ ही डीएफओ ने उक्त इलाके में वन कर्मियों को गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ेंःजंगल में महिला का बाघ ने किया शिकार, ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम, हैंडपंप का आश्वासन मिलने पर खोला

ABOUT THE AUTHOR

...view details