चंपावत: लोहाघाट क्षेत्र के राइकोट बुंगा गांव में जंगल में लकड़ी बिनने गए युवक पर गुलदार ने हमला कर उसे गंभीर घायल कर दिया. घायल युवक को ग्रामीणों के द्वारा लोहाघाट के उप जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सकों द्वारा घायल का प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल चंपावत रेफर किया.
लोहाघाट क्षेत्र के राइकोट बुंगा गांव में एक बार फिर गुलदार की धमक से ग्रामीण दहशत में हैं. जानकारी के मुताबिक, 17 दिसंबर दोपहर करीब 3 बजे 8 युवक राइकोट बुंगा के पास कालापानी के जंगलों में लकड़ी बीनने गए थे. इस दौरान घात लगाकर बैठे गुलदार ने एक युवक विजय सिंह (34) पुत्र प्रहलाद सिंह, निवासी राइकोट बुंगा पर हमला कर दिया. हमले में उनके हाथ, पैर समेत शरीर के कई हिस्से बुरी तरह लहूलुहान हो गए. साथी युवकों के शोर मचाने पर गुलदार जंगल की ओर भाग गया. आनन फानन में जख्मी युवक को लोहाघाट उप जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां से घायल को चंपावत जिला अस्पताल रेफर किया गया है.