पिथौरागढ़: बेरीनाग विकासखंड के दूरस्थ ग्राम पंचायत सेलीपाख के डोल गांव में गुलदार के आतंक का मामला सामने आया है. यहां गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया था. हालांकि महिला ने हिम्मत नहीं हारी और अपनी जान बचान के लिए गुलदार से भिड़ गई. आखिर में गुलदार को ही अपनी जान बचाकर भागना पड़ा. गुलदार के हमले से महिला भी घायल हो गई थी, जिसे पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक डोल गांव की रहने वाली 46 साल की कमला देवी शनिवार सुबह 11 बजे घर से पास के ही जंगल में मवेशियों के लिए चारा लेने गई थी. बताया जा रहा है कि कमला देवी जंगल में घास काट ही रही थी कि तभी पीछे से अचानक गुलदार ने हमला कर दिया.
अपनी जान बचाने के लिए कमला देवी भी गुलदार से भिड़ गई. गुलदार और कमला देवी करीब आंधे घंटे तक आपस में भिड़ते रहे. वहीं, कमला देवी के शोर शराबे की आवाज सुनकर आसपास मौजूद महिलाएं भी मौके पर पहुंच गई. मौके पर मौजूद महिलाओं के चिल्लाने की आवाज सुनकर गुलदार कमला देवी को छोड़कर भाग गया.