बहराइच :यूपी के बहराइचजनपद के मोतीपुर क्षेत्र में तेंदुए का आतंक कई दिनों से लगातार जारी था. तीन दिन पूर्व तेंदुए ने बालिका पर हमला किया, बच्ची के मौत के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग के पिंजरा न लगाने को लेकर विरोध किया था.
लोग शाम को घर से बाहर नहीं निकल पा रहे थे. तेंदुए को लगातार गांव के आसपास के अन्य गांवों में भी देखा गया है. सीसीटीवी फुटेज में भी तेंदुए की चहल कदमी देखने को मिली थी. ग्रामीणों ने वन विभाग से शिकायत भी करी थी. जिसके बाद से वन विभाग की टीम सतर्क हुई.
ETV Bharat (Video Credit; ETV Bharat) आपको बता दे 3 दिन पूर्व थाना मोतीपुर क्षेत्र स्थित ग्राम उर्रा के मजरा तमोलीपुरवा में खेत में काम करते समय, करीब शाम 5:00 बजे तेंदुए ने हमला कर बालिका को मौत के घाट उतार दिया था.
ग्रामीणों की मांग पर कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग के ककरहा वन रेन्ज के वन कर्मियों ने घटनास्थल के समीप पिंजरा लगवाया था. पिंजरा लगने के तीसरे दिन आज बकरी के शिकार के लालच में तेंदुआ सुबह लगभग 7:20 बजे पिंजरे में कैद हो गया. ग्रामीण ने जैसे ही यह देखा कि तेंदुआ पिंजरे में कैद हो गया है. उन्होंने तुरंत यह जानकारी वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर पिंजरे को अपने साथ ले गई.
यह भी पढ़ें :गजब! पेड़ की टहनी से फल, जड़ से बिजली, एक पेड़ से 30 वॉट करंट, उपनिषद से मिला फार्मूला
यह भी पढ़ें :प्रयागराज महाकुंभ, मेले में पहुंची अमेरिकी योगा टीचर, कहा- मेरा अनुभव शानदार, मैं अपने देश के अन्य लोगों को भी भेजूंगी