बुरहानपुर. शाहपुर वन परिक्षेत्र के बंभाड़ा गांव में एक बार फिर तेंदुए ने पशुओं को निशाना बनाया है. बुधवार देर रात करीब 12 बजे तेंदुए ने खेत में आकर एक किसान के दो पशुओं को खा लिया. इसके बाद से ही तेंदुए की गांव में मौजूदगी की खबर आग की तरह फैल गई, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों ने घटना की सूचना सरपंच को दी. सरपंच ने इसके बाद वन विभाग को सूचित किया.
वन विभाग ने लगाए कैमरे और पिंजरे
सूचना मिलने पर रेंजर संजय मालवीय अपनी टाम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वन विभाग को तेंदुए के पैर का निशान भी मिला है, जिससे आसपास के गांव में उसकी मौजूदगी की आशंका जताई जा रही है. जिसके बाद तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा और कैमरे लगाए गए हैं. वन विभाग की टीमें तेंदुए की खोज में जुट गई है. वन विभाग ने मुनादी कराकर लोगों को सचेत रहने और घटना स्थल की ओर न जाने की हिदायत दी है.
Read more - |