मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शाहपुर में तेंदुए के आतंक से ग्रामीण परेशान, फिर किए दो शिकार, वन विभाग को लगाने पड़े कैमरे - LEOPARD HUNTED ANIMALS IN BURHANPUR - LEOPARD HUNTED ANIMALS IN BURHANPUR

बुरहानपुर में तेंदुए के आतंक ने कहर मचा दिया है. शाहपुर वन परिक्षेत्र के बंभाडा में बुधवार देर रात तेंदुए ने दो पशुओं को अपना शिकार बनाया. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम पहुंची तो उन्हें तेंदुए के पैरों के निशान भी मिले.

Leopard attacked farmer's animals in Bambhada
बंभाड़ा में तेंदुए ने किया किसान के पशुओं पर हमला

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 18, 2024, 11:41 AM IST

बुरहानपुर. शाहपुर वन परिक्षेत्र के बंभाड़ा गांव में एक बार फिर तेंदुए ने पशुओं को निशाना बनाया है. बुधवार देर रात करीब 12 बजे तेंदुए ने खेत में आकर एक किसान के दो पशुओं को खा लिया. इसके बाद से ही तेंदुए की गांव में मौजूदगी की खबर आग की तरह फैल गई, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों ने घटना की सूचना सरपंच को दी. सरपंच ने इसके बाद वन विभाग को सूचित किया.

वन विभाग ने लगाए कैमरे और पिंजरे

सूचना मिलने पर रेंजर संजय मालवीय अपनी टाम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वन विभाग को तेंदुए के पैर का निशान भी मिला है, जिससे आसपास के गांव में उसकी मौजूदगी की आशंका जताई जा रही है. जिसके बाद तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा और कैमरे लगाए गए हैं. वन विभाग की टीमें तेंदुए की खोज में जुट गई है. वन विभाग ने मुनादी कराकर लोगों को सचेत रहने और घटना स्थल की ओर न जाने की हिदायत दी है.

Read more -

भारत में पहली बार काले भेड़िये की विलुप्त नस्ल दिखने का दावा, पन्ना टाइगर रिजर्व से सामने आई तस्वीरें

पन्ना टाइगर रिजर्व क्षेत्र में एक और तेंदुए की मौत, अज्ञात वाहन की चपेट आई मादा तेंदुआ

मुआवजे की मांग कर रहे किसान

बताया जाता कि पहले भी मोहद गांव के जावलिया में भी तेंदुए के घुसने की खबर सामने आ चुकी है. तेंदुए ने बंभाडा गांव में इससे पहले भी 5 पशुओं का शिकार किया था. बीती रात के हमले में किसान अरुण चौधरी के दो पशुओं को तेंदुए ने शिकार बनाया, जिसमें एक गाय और एक बछड़ा शामिल है. किसान अरुण चौधरी ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है. फिलहाल किसानों ने रात में खेत जाना बंद कर दिया है और बच्चों को घरों से बाहर नहीं निकलने नहीं दे रहे हैं. शाम होते ही लोग अपने घरों में ही दुबके रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details