धमतरी: रुद्री पंचायत के बेंद्रानवागांव में तेंदुए के देखे जाने की खबर से दहशत फैल गई है. वन विभाग की टीम को गांव वालों ने तेंदुए को देखे जाने का दावा किया है. गांव वालों के दावे के बाद वन विभाग की टीम ने इलाके में मुनादी कराई है. वन विभाग की टीम लगातार गांव वालों को तेंदुए से सतर्क करने की बात कह रही है. वन विभाग की टीम का दावा है कि ''तेंदुए का कहीं भी कोई फुट मार्क नहीं मिला है. इस इलाके में तेंदुए की मौजूदगी भी नहीं है. इसके बाद भी वो गांव वालों के कहने पर सतर्कता बरत रहे हैं.''
रुद्री में दबे पांव आया शिकारी, वन विभाग ने कराई मुनादी, तेंदुए का नहीं मिला कोई निशान - leopard arrival in Rudri - LEOPARD ARRIVAL IN RUDRI
रुद्री पंचायत में तेंदुए के आने की खबर फैलते ही गांव में दहशत का माहौल है. गांव के लोगों का दावा है कि ''तेंदुआ बाड़ी के भीतर दिखाई दिया है. गांव के किसान की एक मुर्गी भी गायब है''. गांव वालों को शक है कि ''तेंदुआ मुर्गी का शिकार करने के बाद इलाके में ही कहीं छिपा बैठा है''.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 15, 2024, 2:43 PM IST
|Updated : Sep 15, 2024, 5:31 PM IST
रुद्री पंचायत के बेंद्रानवागांव में तेंदुए की एंट्री: गांव वालों ने दावा किया है कि ''ग्रामीण की बाड़ी के पास एक तेंदुआ नजर आया है''. गांव वालों ने ये भी दावा किया है कि ''जिस जगह पर तेंदुआ देखा गया है वहां से एक मुर्गी भी गायब है''. लोगों ने शक जताया है कि ''तेंदुआ मुर्गी का शिकार कर मौके से भाग निकला है''. जबकी कुछ लोगों का दावा है कि ''मुर्गी का शिकार करने के बाद शिकारी आस पास ही कहीं छिपा बैठा है''. वन विभाग की टीम ने गांव वालों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
वन विभाग की टीम कर रही गांव में मुनादी: वन विभाग की टीम गांव में लगातार घूम घूमकर मुनादी कर रही है. लोगों से कहा जा रहा है कि ''वो सतर्क रहें. रात के वक्त लोगों को बेवजह घर से नहीं निकलने की भी सलाह दी जा रही है. वन विभाग के डिप्टी रेंजर ज्ञानचंद कश्यप का कहना है कि '' इलाके में कहीं भी तेंदुए के होने के निशान नहीं मिले हैं. इस इलाके में तेंदुए नहीं मिलते हैं. हमने पूरे इलाके को चेक किया है. गांव वालों ने जहां तेंदुए के होने का दावा किया वहां भी गए. कोई भी फुटमार्क नहीं मिला है. फिर भी हम सुरक्षा का पूरा ध्यान रख रहे हैं.''