बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा में बाइक सवार के सामने अचानक आ गया तेंदुआ, लोगों की अटक गईं सांसे...

बगहा में वाल्मीकिनगर मुख्य मार्ग पर अचानक बाइक सवारों के सामने एक तेंदुआ आ गया. जिसके बाद उसे देख राहगीरों की सांसें थम गई.

Leopard Seen In BAGAHA
वाल्मीकिनगर में तेंदुआ (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 5, 2024, 10:20 AM IST

बगहा:वाल्मीकिनगर मुख्य पथ पर भेड़िहारी कंपार्ट के पास एक विशालकाय तेंदुआ अचानक बीच सड़क पार आ गया. जिसके बाद यातायात कुछ देर के लिए थम सा गया और राहगीरों की जान हलक में अटक गई. दरअसल, सोमवार की शाम वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से निकलकर एक तेंदुआ सड़क पार कर रहा था, तभी कार में सवार एक परिवार की नजर उस पर पड़ गई और उन्होंने इसका वीडियो बना लिया.

सड़क पर चहलकदमी करता दिखा तेंदुआ: दूसरी तरफ एक बाइक पर सवार दो लोग भी तेंदुआ को देख ठिठक गए. उनकी जान में जान तब आई जब तेंदुआ सड़क पार कर दूसरी तरफ जंगल में घुस गया. बताया जा रहा है कि वाल्मीकिनगर का एक परिवार मोतिहारी से अपने घर लौट रहा था. इसी बीच कंपार्ट भेड़िहारी के पास तेंदुआ सड़क पर चहलकदमी करते दिखा. जिसके बाद दोनों तरफ के पैसेंजर अपनी जगह पर रुक गए.

वाल्मिकीनगर मुख्य मार्ग पर तेंदुआ (ETV Bharat)

नए पर्यटन सत्र की शुरु आत: तेंदुआ ने जब सड़क क्रॉस किया तब भी यात्री कुछ देर तक इंतजार करते रहे कि कहीं तेंदुआ वापस सड़क पर ना आ जाए. जैसे ही लोग उसके वापस ना आने को लेकर आश्वस्त हो गए तो उन्होंने तेज गति से अपनी गाड़ी आगे बढ़ा दी. बता दें कि विगत 21 अक्टूबर से नए पर्यटन सत्र की शुरुआत हुई है तब से वाल्मीकिनगर में पर्यटकों का तांता लगा हुआ है. एक पखवारे में ही हजारों देश-विदेश पर्यटकों ने वाल्मीकि टाइगर रिजर्व का भ्रमण किया है.

सड़क पर दिखा तेंदुआ (ETV Bharat)

इस सड़क पर दिखें कई तेंदुए:एक पखवारे में ही हजारों देश-विदेश पर्यटकों ने वाल्मीकि टाइगर रिजर्व का भ्रमण किया है. इस दौरान उन्होंने वन्य जीव-जंतुओं को देखने के लिए जंगल सफारी का लुत्फ उठाया है. अक्टूबर माह में पर्यटन सत्र का आगाज होने से ठीक एक दिन पहले पटना से वाल्मीकिनगर जा रहे एक परिवार को इसी मुख्य मार्ग पर एक साथ तीन तेंदुए दिखे थे, जिनका उन्होंने वीडियो बनाया था. वाल्मीकीनगर वन क्षेत्र के रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि ठंड के दिनों में अमूमन वन्य जीवों की चहलकदमी कुछ ज्यादा बढ़ जाती है.

"खासकर शाम के बाद सड़क पर ध्यान देकर सावधानी पूर्वक वाहन चलाएं और कोशिश करें कि गाड़ी की रफ्तार धीमी हो, अन्यथा दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं."-राजकुमार पासवान, रेंजर, वाल्मीकीनगर वन क्षेत्र

पढ़ें-बगहा की रिहायशी कॉलोनी बन गई 'नागलोक'! हर घर से निकल रहे जहरीले सांप और अजगर

ABOUT THE AUTHOR

...view details