बगहा:वाल्मीकिनगर मुख्य पथ पर भेड़िहारी कंपार्ट के पास एक विशालकाय तेंदुआ अचानक बीच सड़क पार आ गया. जिसके बाद यातायात कुछ देर के लिए थम सा गया और राहगीरों की जान हलक में अटक गई. दरअसल, सोमवार की शाम वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से निकलकर एक तेंदुआ सड़क पार कर रहा था, तभी कार में सवार एक परिवार की नजर उस पर पड़ गई और उन्होंने इसका वीडियो बना लिया.
सड़क पर चहलकदमी करता दिखा तेंदुआ: दूसरी तरफ एक बाइक पर सवार दो लोग भी तेंदुआ को देख ठिठक गए. उनकी जान में जान तब आई जब तेंदुआ सड़क पार कर दूसरी तरफ जंगल में घुस गया. बताया जा रहा है कि वाल्मीकिनगर का एक परिवार मोतिहारी से अपने घर लौट रहा था. इसी बीच कंपार्ट भेड़िहारी के पास तेंदुआ सड़क पर चहलकदमी करते दिखा. जिसके बाद दोनों तरफ के पैसेंजर अपनी जगह पर रुक गए.
नए पर्यटन सत्र की शुरु आत: तेंदुआ ने जब सड़क क्रॉस किया तब भी यात्री कुछ देर तक इंतजार करते रहे कि कहीं तेंदुआ वापस सड़क पर ना आ जाए. जैसे ही लोग उसके वापस ना आने को लेकर आश्वस्त हो गए तो उन्होंने तेज गति से अपनी गाड़ी आगे बढ़ा दी. बता दें कि विगत 21 अक्टूबर से नए पर्यटन सत्र की शुरुआत हुई है तब से वाल्मीकिनगर में पर्यटकों का तांता लगा हुआ है. एक पखवारे में ही हजारों देश-विदेश पर्यटकों ने वाल्मीकि टाइगर रिजर्व का भ्रमण किया है.