उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र में लेखपाल की कुएं में गिरकर मौत, एंबुलेस न मिलने पर ठेले पर लादकर पहुंचाया गया था अस्पताल - LEKHPAL DIED AFTER FALLING IN WELL

Lekhpal Died After Falling in Well : ग्रामीणों ने एंबुलेंस व्यवस्था पर उठाए सवाल. कहा-समय पर इलाज न मिलने से लेखपाल की जान चली गई.

लेखपाल विवेकानंद सिंह. फाइल फोटो
लेखपाल विवेकानंद सिंह. फाइल फोटो (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 11, 2024, 11:25 AM IST

सोनभद्र :दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 में एक लेखपाल की कुंए में गिरकर मौत हो गई. बताया गया कि रविवार शाम करीब 7 बजे लेखपाल विवेकानंद सिंह (35) पुत्र स्वर्गीय दीप नारायण सिंह गौड़ अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान पैर में पत्थर की ठोकर लगने से कुंए में गिर गए. आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस और डायल 112 को सूचना के साथ लेखपाल को कुंए से निकाला. इसके बाद पुलिस पहुंची और ग्रामीणों ने विवेकानंद को ठेले पर लादकर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर उन्हें मृत घोषित कर दिया.

चौकी प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि लेखपाल विवेकानंद घर के दरवाजे के सामने बने कुएं के पास से गुजरते समय रखे पत्थर से टकरा गए थे और असंतुलित होकर कुएं में गिर गए. कुंए में कुछ गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां इकट्ठा हुए और काफी मशक्कत के बाद लेखपाल को कुंए से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया. जहां डाॅक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई, लेकिन, एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंच की. इसके चलते ग्रामीणों ने ठेले पर लादकर अस्पताल पहुंचा दिया था. लेखपाल विवेकानंद पांच भाइयों में से एक थे, उनकी इस असामयिक मृत्यु से परिवार में मातम छा गया है. वहीं घटना की सूचना पर सीओ प्रदीप सिंह चंदेल और नायब तहसीलदार ज्ञानेंद्र कुमार भी मौके पर पहुंचे. नायब तहसीलदार ने बताया कि विवेकानंद बभनी थाना क्षेत्र के मुनगाडीह गांव में कार्यरत थे.

सरकारी व्यवस्थाओं पर परिजनों ने उठाया सवाल :घटना के बाद ग्रामीणों का कहना है कि इतनी सरकारी व्यवस्थाओं के बावजूद लेखपाल को समय पर एंबुलेंस नहीं मिल पाई. एंबुलेंस के आने में देरी के चलते लेखपाल को कुएं से निकालकर पुलिस की मदद से परिजन ठेले पर लादकर दुद्धी सीएससी लेकर पहुंचे. जहां लेखपाल की हालत देख कर डाॅक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें : Road Accident in Lucknow : सड़क हादसे में रिटायर्ड लेखपाल सहित मजदूर की मौत

यह भी पढ़ें : NH 24 पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, लेखपाल की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details