सोनभद्र :दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 में एक लेखपाल की कुंए में गिरकर मौत हो गई. बताया गया कि रविवार शाम करीब 7 बजे लेखपाल विवेकानंद सिंह (35) पुत्र स्वर्गीय दीप नारायण सिंह गौड़ अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान पैर में पत्थर की ठोकर लगने से कुंए में गिर गए. आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस और डायल 112 को सूचना के साथ लेखपाल को कुंए से निकाला. इसके बाद पुलिस पहुंची और ग्रामीणों ने विवेकानंद को ठेले पर लादकर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर उन्हें मृत घोषित कर दिया.
चौकी प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि लेखपाल विवेकानंद घर के दरवाजे के सामने बने कुएं के पास से गुजरते समय रखे पत्थर से टकरा गए थे और असंतुलित होकर कुएं में गिर गए. कुंए में कुछ गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां इकट्ठा हुए और काफी मशक्कत के बाद लेखपाल को कुंए से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया. जहां डाॅक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई, लेकिन, एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंच की. इसके चलते ग्रामीणों ने ठेले पर लादकर अस्पताल पहुंचा दिया था. लेखपाल विवेकानंद पांच भाइयों में से एक थे, उनकी इस असामयिक मृत्यु से परिवार में मातम छा गया है. वहीं घटना की सूचना पर सीओ प्रदीप सिंह चंदेल और नायब तहसीलदार ज्ञानेंद्र कुमार भी मौके पर पहुंचे. नायब तहसीलदार ने बताया कि विवेकानंद बभनी थाना क्षेत्र के मुनगाडीह गांव में कार्यरत थे.