रायपुर : लीजेंड 90 लीग 2025 का आगाज बेहद ही रोमांचक मैच के साथ हुआ है. इस लीग के पहला मैच गुरुवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस रोमांचक मेैच में घरेलू टीम छत्तीसगढ़ वारियर्स ने अंतिम ओवर में दिल्ली रॉयल्स को पांच विकेट से हरा दिया और जीत के साथ लीग की शुरुआत की.
दिल्ली रॉयल्स की शुरुआत रही खराब : गुरुवार को दिल्ली रॉयल्स ने निर्धारित 15 ओवरों में सात विकेट खोकर 172 रन बनाए, लेकिन छत्तीसगढ़ वारियर्स ने दो गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. सुरेश रैना की अनुपस्थिति में गुरकीरत सिंह मान ने छत्तीसगढ़ वारियर्स का नेतृत्व किया और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. दिल्ली रॉयल्स की शुरुआत खराब रही और अभिमन्यु मिथुन ने मैच की पहली ही गेंद पर शरद लुंबा को आउट कर दिया. दिल्ली रायल्स के कप्तान शिखर धवन भी सिद्धार्थ कौल का शिकार बन गए.
दिल्ली ने 172 रनों का बनाया मजबूत स्कोर :172 रनों का मजबूत स्कोर बनाया इस बीच श्रीलंकाई जोड़ी दानुष्का गुणाथिलाका और एंजेलो परेरा ने सिर्फ 28 गेंदों में 61 रनों की तूफानी साझेदारी कर स्थिति बदल दी. इस बीच परेरा रन आउट हो गए, लेकिन गुणाथिलका ने मोर्चा संभाला और मात्र 33 गेंदों पर नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से 73 रन की शानदार पारी खेली. न्यूजीलैंड के अनुभवी खिलाड़ी रॉस टेलर ने अंत में महत्वपूर्ण रन जोड़े और 24 गेंदों पर 39 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह दिल्ली रॉयल्स ने 90 गेंदों में 7 विकेट खोकर 172 रनों का मजबूत स्कोर बनाया.