ETV Bharat / state

स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर कोरबा में तैयारी तेज, GV को RRR में बदलने की तैयारी - SWACHHATA SURVEY

स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 के संबंध में नगर पालिक निगम कोरबा अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है.

SWACHHATA SURVEY Preparations
कोरबा में स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 14, 2025, 10:19 PM IST

कोरबा : कचरा जहां से हो उत्पन्न हो रहा है, उसी स्थान पर उसका डिस्पोजल करने के लिए नगर पालिका निगम ट्रिपल आर स्थापित करने जा रहा है. निगम इसके लिए गार्बेज वलनरेबल (GV) सेंटर, जहां कचरा एकत्र होता है, उसे चिन्हांकित कर ट्रिपल आर सेंटर बनाने की दिशा में काम कर रहा है.

GV को RRR में बदलने की तैयारी : स्वच्छता दीदियां घरों से निकलने वाले कचरे का संग्रहण करती हैं. इसके अलावा भी कई वेस्ट प्रोडक्ट ऐसे होते हैं, जो लंबे समय तक खुले में पड़े रहते हैं और जिनका डिस्पोजल नहीं हो पता. इनमें गाड़ी के पुराने टायर, ट्यूब और प्लास्टिक के अनेक उत्पाद हैं, जिन्हें आसानी से डिस्पोज नहीं किया जा सकता. निगम अब ऐसे कचरे को एकत्र कर आकर्षक कलाकृतियों में बदलकर बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट की थ्योरी पर भी काम करेगा. उसके लिए इंसीनरेटर मशीनों को भी स्थापित किया जाएगा. आने वाले 1 महीने के भीतर GV को RRR सेंटर में बदलने की योजना है.

स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर कोरबा में तैयारी (ETV Bharat Chhattisgarh)

इस तरह काम करेगा RRR : ट्रिपल आर का मतलब है रिड्यूज-रियूज-रिसाईकल. अपशिष्ट के स्त्रोत स्थल के आसपास ही कचरे का समुचित प्रबंधन करने के लिए निगम के प्रत्येक वार्ड में ट्रिपल आर सेंटर स्थापित किए जाएंगे. इसके जरिए रिड्यूज-रियूज-रिसाईकल योग्य अपशिष्ट का डिस्पोजल कर अपशिष्टों का बेहतर प्रबंधन किया जाएगा. एसएलआरएम सेंटरों और कई स्थानों में इन्सीनेटर स्थापित किए जाएंगे, जिससे अनुपयोगी प्लास्टिक अपशिष्ट का उचित प्रबंधन किया जा सके.

रिड्यूस और री यूज की थ्योरी पर काम करते हुए हम बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट का काम करेंगे. जि भी प्रकार की गंदगी लंबे समय से पड़ी रहती है, जिन्हें नष्ट नहीं किया जाता, उसे हम कलाकृतियों में परिवर्तित करेंगे. इससे शहर को लाभ तो मिलेगा ही, साथ ही लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी आएगी. साथ ही निगम शहर से कचरा का लोड भी काम होगा. इसके लिए स्थान चिन्हांकित किए जा रहे हैं. अगले महीने से सभी वार्डों में ट्रिपल आर केंद्र स्थापित किए जाएंगे : आशुतोष पांडे, आयुक्त, नगर निगम कोरबा

स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारियों को रफ्तार : स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 के संबंध में नगर पालिक निगम कोरबा अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है. निर्धारित टूलकिट के मुताबिक, व्यवस्थाओं को चुस्त दुरूस्त करने के साथ ही शहर की साफ-सफाई और स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता पर फोकस किया जा रहा है. शहर के वार्ड, बस्तियों, गली मोहल्लों में मेगा स्वच्छता ड्राईव चलाई जा रही है. चुनाव के बाद इसे फिर से सुचारू रूप से शुरू किया जाएगा. नगर पालिक निगम इस बार वाटर प्लस, फाइव स्टार केटेगरी का दावा करने जा रहा है.

निकाय चुनाव की मतगणना, कृषि उपज मंडी परिसर में तैयारियां पूरी
पुलवामा के शहीदों को नमन, वीर जवानों के बलिदान को किया याद
निकाय चुनाव के मतगणना की तैयारी तेज, बेमेतरा में महिला कर्मचारी संभालेंगी मोर्चा

कोरबा : कचरा जहां से हो उत्पन्न हो रहा है, उसी स्थान पर उसका डिस्पोजल करने के लिए नगर पालिका निगम ट्रिपल आर स्थापित करने जा रहा है. निगम इसके लिए गार्बेज वलनरेबल (GV) सेंटर, जहां कचरा एकत्र होता है, उसे चिन्हांकित कर ट्रिपल आर सेंटर बनाने की दिशा में काम कर रहा है.

GV को RRR में बदलने की तैयारी : स्वच्छता दीदियां घरों से निकलने वाले कचरे का संग्रहण करती हैं. इसके अलावा भी कई वेस्ट प्रोडक्ट ऐसे होते हैं, जो लंबे समय तक खुले में पड़े रहते हैं और जिनका डिस्पोजल नहीं हो पता. इनमें गाड़ी के पुराने टायर, ट्यूब और प्लास्टिक के अनेक उत्पाद हैं, जिन्हें आसानी से डिस्पोज नहीं किया जा सकता. निगम अब ऐसे कचरे को एकत्र कर आकर्षक कलाकृतियों में बदलकर बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट की थ्योरी पर भी काम करेगा. उसके लिए इंसीनरेटर मशीनों को भी स्थापित किया जाएगा. आने वाले 1 महीने के भीतर GV को RRR सेंटर में बदलने की योजना है.

स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर कोरबा में तैयारी (ETV Bharat Chhattisgarh)

इस तरह काम करेगा RRR : ट्रिपल आर का मतलब है रिड्यूज-रियूज-रिसाईकल. अपशिष्ट के स्त्रोत स्थल के आसपास ही कचरे का समुचित प्रबंधन करने के लिए निगम के प्रत्येक वार्ड में ट्रिपल आर सेंटर स्थापित किए जाएंगे. इसके जरिए रिड्यूज-रियूज-रिसाईकल योग्य अपशिष्ट का डिस्पोजल कर अपशिष्टों का बेहतर प्रबंधन किया जाएगा. एसएलआरएम सेंटरों और कई स्थानों में इन्सीनेटर स्थापित किए जाएंगे, जिससे अनुपयोगी प्लास्टिक अपशिष्ट का उचित प्रबंधन किया जा सके.

रिड्यूस और री यूज की थ्योरी पर काम करते हुए हम बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट का काम करेंगे. जि भी प्रकार की गंदगी लंबे समय से पड़ी रहती है, जिन्हें नष्ट नहीं किया जाता, उसे हम कलाकृतियों में परिवर्तित करेंगे. इससे शहर को लाभ तो मिलेगा ही, साथ ही लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी आएगी. साथ ही निगम शहर से कचरा का लोड भी काम होगा. इसके लिए स्थान चिन्हांकित किए जा रहे हैं. अगले महीने से सभी वार्डों में ट्रिपल आर केंद्र स्थापित किए जाएंगे : आशुतोष पांडे, आयुक्त, नगर निगम कोरबा

स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारियों को रफ्तार : स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 के संबंध में नगर पालिक निगम कोरबा अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है. निर्धारित टूलकिट के मुताबिक, व्यवस्थाओं को चुस्त दुरूस्त करने के साथ ही शहर की साफ-सफाई और स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता पर फोकस किया जा रहा है. शहर के वार्ड, बस्तियों, गली मोहल्लों में मेगा स्वच्छता ड्राईव चलाई जा रही है. चुनाव के बाद इसे फिर से सुचारू रूप से शुरू किया जाएगा. नगर पालिक निगम इस बार वाटर प्लस, फाइव स्टार केटेगरी का दावा करने जा रहा है.

निकाय चुनाव की मतगणना, कृषि उपज मंडी परिसर में तैयारियां पूरी
पुलवामा के शहीदों को नमन, वीर जवानों के बलिदान को किया याद
निकाय चुनाव के मतगणना की तैयारी तेज, बेमेतरा में महिला कर्मचारी संभालेंगी मोर्चा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.