बीजापुर: 9 फरवरी को बीजापुर एनकाउंटर में जवानों ने 31 माओवादियों को ढेर कर दिया था. मारे गए माओवादियों पर कुल 1 करोड़ 10 लाख का इनाम घोषित था. शुक्रवार को मारे गए माओवादियों को लेकर नक्सलियों ने एक प्रेस नोट जारी किया. प्रेस नोट के जरिए माओवादियों ने स्वीकार किया कि उनके साथी मारे गए हैं. मारे गए अपने 21 साथियों के पहचान की पुष्टि भी नक्सलियों की ओर से की गई है. बीजापुर पुलिस के मुताबिक मारे गए सभी नक्सली लंबे वक्त से हिंसक घटनाओं में शामिल रहे हैं.
नक्सलियों ने जारी किया प्रेस नोट: पुलिस की ओर से अबतक मारे गए 31 नक्सलियों में से 28 माओवादियों की पहचान कर ली गई है. मारे गए माओादियों में कर्मा हुंगा भी शामिल है. कर्मा हुंगा काफी खूंखार नक्सली था. शासन की ओर से कर्मा हुंगा पर कुल 8 लाख का इनाम घोषित था. बीजापुर एनकाउंटर के बाद से जवानों का जोश हाई है. बीजापुर एनकाउंटर में हमारे 2 जवान भी शहीद हुए हैं.
IED की चपेट में आया जवान: शुक्रवार को एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान एक बार फिर फोर्स का जवान आईईडी की चपेट में आ गया. जख्मी जवान कोबरा बटालियन का है. जवान आईईडी की चपेट में तब आया जब फोर्स उसूर थाना क्षेत्र के नंबी और गूंजपेरती के जंगल से गुजर रही थी. घायल जवान सीआरपीएफ कोबरा बटालियन नंबर 202 का है. घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.