रुद्रप्रयाग: विश्व प्रसिद्ध तीर्थ धाम केदारनाथ धाम पहुंच रहे भक्तों को केदारनाथ में व्यवस्थाओं, मौसम आदि का जानकारी के लिए प्रशासन ने बड़ी पहल की है. प्रशासन ने मंदिर परिसर में एक बड़ी एलईडी टीवी लगवाई है. इस टीवी के माध्यम से धाम सहित पैदल मार्ग के मौसम, स्वास्थ्य और केदारनाथ धाम की महिला के बारे में जानकारी दी जा रही है. साथ ही जब यात्री लाइन में लगे रहते हैं तो यात्री बोर न हो, इस दौरान भी भक्त इस टीवी को देख सकते हैं.
प्रशासन ने इस बार केदारनाथ धाम की यात्रा में कई नये प्रयोग भी किये हैं, जो कि यात्रियों के लाभदायक भी हुये हैं. पहले धाम में आस्था पथ निर्माण और उसमें फिर बैठने की सुविधा यात्रियों के लिये काफी लाभदायक साबित हुई. आस्था पथ पर यात्री बारिश और बर्फबारी से बच रहे हैं. इसके अलावा अब प्रशासन ने मंदिर प्रांगण में एक बड़े साइज का एलईडी टीवी लगाया है. एलईडी टीवी लगाने का मुख्य उद्देशय भक्त दर्शनों के लिये लाइन में लगे रहते हैं तो वह उस दौरान मंदिर के बारे में जानकारी, धाम में किस प्रकार अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें, मौसम के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे.