धर्मशाला: कांगड़ा जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुगलाडा में एक प्रवक्ता के शराब के नशे में धुत होकर आने का मामला सामने आया है. बुधवार को एक प्रवक्ता शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंच गया. नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे मास्टर साहब एक भी क्लास अटेंड नहीं कर पाए. स्कूल प्रबंधन कमेटी (SMC) ने आरोपी लेक्चरर के खिलाफ एक्शन लेते हुए मामले की शिकायत मुख्यमंत्री संकल्प सेवा 1100 पर की है और आरोपी प्रवक्ता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल गुगलाडा में प्रवक्ता को नशे में देखकर लोग हैरान रह गए. प्रवक्ता के शराब के नशे में धुत होकर स्कूल आने की खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई. छात्रों के अभिभावक स्कूल पहुंच गए. स्कूल स्टाफ सहित स्कूल प्रबंधन कमेटी ने शराब के नशे में धुत प्रवक्ता को पकड़ लिया. स्कूल प्रबंधन कमेटी ने आरोपी प्रवक्ता के खिलाफ एक्शन लेते हुए इसकी शिकायत मुख्यमंत्री संकल्प सेवा 1100 पर की. साथ ही उन्होंने आरोपी प्रवक्ता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.
स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संजय राणा, पूर्व अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि आरोपी प्रवक्ता अक्सर ही नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचता है, जिसको कई बार पहले भी पकड़ा गया है. हर बार माफी मांगने पर उसे छोड़ दिया जाता है. लेकिन कई बार समझाने के बाद भी आरोपी प्रवक्ता के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी. आज एक बार फिर से स्कूल में शराब के नशे में धुत होकर आए अध्यापक को पकड़ा गया है. अध्यापक की इस करतूत से बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है.