हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शराब के नशे में धुत होकर शिक्षा के मंदिर पहुंचा प्रवक्ता, SMC ने की कड़ी कार्रवाई की मांग - drunk teacher in Guglara School

कांगड़ा जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुगलाडा में बुधवार को एक प्रवक्ता शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंच गया. स्कूल में प्रवक्ता को नशे में देखकर लोग हैरान रह गए. इसके बाद ये खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. बच्चों के अभिभावक स्कूल पहुंच गए. स्कूल स्टाफ सहित स्कूल प्रबंधन कमेटी ने प्रवक्ता को शराब के नशे में सरेआम पकड़ लिया.

DRUNK TEACHER IN GUGLARA SCHOOL
नशे में धुत अध्यापक (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 15, 2024, 7:08 PM IST

Updated : May 15, 2024, 8:28 PM IST

शराब के नशे में धुत होकर शिक्षा के मंदिर पहुंचा प्रवक्ता (ईटीवी भारत)

धर्मशाला: कांगड़ा जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुगलाडा में एक प्रवक्ता के शराब के नशे में धुत होकर आने का मामला सामने आया है. बुधवार को एक प्रवक्ता शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंच गया. नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे मास्टर साहब एक भी क्लास अटेंड नहीं कर पाए. स्कूल प्रबंधन कमेटी (SMC) ने आरोपी लेक्चरर के खिलाफ एक्शन लेते हुए मामले की शिकायत मुख्यमंत्री संकल्प सेवा 1100 पर की है और आरोपी प्रवक्ता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल गुगलाडा में प्रवक्ता को नशे में देखकर लोग हैरान रह गए. प्रवक्ता के शराब के नशे में धुत होकर स्कूल आने की खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई. छात्रों के अभिभावक स्कूल पहुंच गए. स्कूल स्टाफ सहित स्कूल प्रबंधन कमेटी ने शराब के नशे में धुत प्रवक्ता को पकड़ लिया. स्कूल प्रबंधन कमेटी ने आरोपी प्रवक्ता के खिलाफ एक्शन लेते हुए इसकी शिकायत मुख्यमंत्री संकल्प सेवा 1100 पर की. साथ ही उन्होंने आरोपी प्रवक्ता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.

स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संजय राणा, पूर्व अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि आरोपी प्रवक्ता अक्सर ही नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचता है, जिसको कई बार पहले भी पकड़ा गया है. हर बार माफी मांगने पर उसे छोड़ दिया जाता है. लेकिन कई बार समझाने के बाद भी आरोपी प्रवक्ता के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी. आज एक बार फिर से स्कूल में शराब के नशे में धुत होकर आए अध्यापक को पकड़ा गया है. अध्यापक की इस करतूत से बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है.

अध्यापक की इस करतूत से अभिभावक बच्चों को स्कूल से निकालने के लिए मजबूर हो गए हैं. मामले की शिकायत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और शिक्षा निदेशक से की गई है. साथ शिकायतकर्ता ने आरोपी प्रवक्ता के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सस्पेंड करने की मांग की है.

स्कूल की कार्यवाहक प्रिंसिपल मीना कुमारी ने कहा कि बुधवार को प्रवक्ता नशा करके स्कूल में पहुंचा. उसने कोई भी पीरियड नहीं लगाया है. इस बारे में शिक्षा विभाग के निदेशक अमरजीत सिंह ने कहा कि शिकायत मिली है और प्रवक्ता के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:खुशखबरी! भारतीय वायु सेना इन पदों पर करेगा बहाली, 22 मई से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया होगी शुरू

Last Updated : May 15, 2024, 8:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details