गिरिडीहः एक तरफ लोकसभा चुनाव को लेकर सूबे में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई है. वहीं गांडेय विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी राज्य का सियासी तापमान हाई है. गांडेय विधानसभा सीट पर भाजपा और झारखंड मुक्ति मोर्चा में घमासान चरम पर है. दोनों के तरफ से एक दूसरे पर हमला बोला जा रहा है.
कल्पना की ललकार- हम आ रहे हैं दिल्ली
गांडेय में चुनाव प्रचार के दौरान आयोजित जनसभा में हेमंत सोरेन की पत्नी सह गांडेय से जेएमएम की प्रत्याशी कल्पना मुर्मू सोरेन ने फिर से केंद्र सरकार पर हमला बोला. कल्पना ने कहा 'बिजलियां कड़केंगी जरूर, आंधियां उठेंगी जरूर लेकिन कोई भी झारखंड मुक्ति मोर्चा को रोक नहीं सकता. आप तैयार हो जाईये, दिल्ली की गद्दी हिलने वाली है, हम आ रहे हैं दिल्ली'.
बीजेपी का पलटवार- हसीन सपने नहीं देखें
अब कल्पना सोरेन की इस जुबानी हमला पर गांडेय से भाजपा के प्रत्याशी दिलीप वर्मा ने प्रतिक्रिया दी है. दिलीप वर्मा ने कहा कि लोग मुरारी ( मुंगेरी ) लाल के हसीन सपने नहीं देखें. दिलीप ने कहा कि वक्त आने दीजिये दिखा देंगे मोदी में कितना दम है. देश की जनता का भरोसा मोदी के प्रति है. आप क्षेत्र में जाइये देश का मिजाज दिख जाएगा. दो दिनों पूर्व प्रधानमंत्री का कार्यक्रम पेशम की धरती पर हुआ है.