सिरसा: हरियाणा की राजनीति में सियासी उठापटक का दौर लगातार जारी है. अब अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे से हरियाणा की सियासी गलियारों में एक और भूचाल आ गया है. अरविंद केजरीवाल के दो दिन के भीतर इस्तीफा देने वाले बयान पर सूबे के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को पहले ही इस्तीफा दे देना चाहिए था. अब उनके इस्तीफे के कोई मायने नहीं. लोगों ने उनको लाकर दिया है और उनके झूठी बातों को सब जान चुके हैं.
कांग्रेस पर सीएम का निशाना: वहीं, सीएम ने कांग्रेस पर भी कटाक्ष किया और कहा कि उनको भी प्रदेश की जनता ने जान लिया है. उन्होंने सिर्फ झूठ की राजनीति की है. अब आने वाले समय में हरियाणा में बीजेपी की सरकार तीसरी बार बनने जा रही है. बीजेपी ने प्रदेश में विकास कार्य करवाए हैं. हमारी सरकार ने हर वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाने का काम किया है. सरकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया है और जन सुविधा दी है.
केजरीवाल इस्तीफे पर बोले रणजीत चौटाला: वहीं, पूर्व बीजेपी नेता रणजीत सिंह चौटाला ने भी केजरीवाल के इस्तीफे पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर केजरीवाल हैं. केजरीवाल का इस्तीफा देने की पेशकश का फैसला उनका अपना फैसला है. किसी व्यक्ति पर कोई मामला दर्ज हो जाए. कोर्ट अरेस्ट के ऑर्डर जारी कर दे तो अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा दे देना चाहिए. ताकि किसी भी जांच में केजरीवाल की इंवॉल्वमेंट न हो सके.