हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

केजरीवाल के इस्तीफे पर हरियाणा सियासत में पारा हाई, नायब सैनी बोले- 'पहले ही दे देना चाहिए था इस्तीफा', जानें क्या बोले रणजीत चौटाला - reaction on Kejriwal resignation

Arvind Kejriwal Resignation: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल अपने राजनीतिक करियर के एक अहम मोड़ पर खड़े हैं. जहां उन्होंने अपने से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है. वहीं, उनके इस ऐलान से सियासी भूचाल आ गया है. हरियाणा में भी इसको लेकर राजनीति तेज हो गई है. सीएम नायब सैनी ने इस पर बयान जारी किया है साथ ही बीजेपी के पूर्व नेता रणजीत चौटाला ने भी इस पर क्या कुछ कहा है इस रिपोर्ट में आपको बता रहे हैं.

Arvind Kejriwal Resignation
Arvind Kejriwal Resignation (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 17, 2024, 11:15 AM IST

Updated : Sep 17, 2024, 12:04 PM IST

केजरीवाल के इस्तीफे पर हरियाणा सियासत में पारा हाई (Etv Bharat)

सिरसा: हरियाणा की राजनीति में सियासी उठापटक का दौर लगातार जारी है. अब अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे से हरियाणा की सियासी गलियारों में एक और भूचाल आ गया है. अरविंद केजरीवाल के दो दिन के भीतर इस्तीफा देने वाले बयान पर सूबे के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को पहले ही इस्तीफा दे देना चाहिए था. अब उनके इस्तीफे के कोई मायने नहीं. लोगों ने उनको लाकर दिया है और उनके झूठी बातों को सब जान चुके हैं.

कांग्रेस पर सीएम का निशाना: वहीं, सीएम ने कांग्रेस पर भी कटाक्ष किया और कहा कि उनको भी प्रदेश की जनता ने जान लिया है. उन्होंने सिर्फ झूठ की राजनीति की है. अब आने वाले समय में हरियाणा में बीजेपी की सरकार तीसरी बार बनने जा रही है. बीजेपी ने प्रदेश में विकास कार्य करवाए हैं. हमारी सरकार ने हर वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाने का काम किया है. सरकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया है और जन सुविधा दी है.

केजरीवाल इस्तीफे पर बोले रणजीत चौटाला: वहीं, पूर्व बीजेपी नेता रणजीत सिंह चौटाला ने भी केजरीवाल के इस्तीफे पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर केजरीवाल हैं. केजरीवाल का इस्तीफा देने की पेशकश का फैसला उनका अपना फैसला है. किसी व्यक्ति पर कोई मामला दर्ज हो जाए. कोर्ट अरेस्ट के ऑर्डर जारी कर दे तो अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा दे देना चाहिए. ताकि किसी भी जांच में केजरीवाल की इंवॉल्वमेंट न हो सके.

'सीएम बनने के हकदार विज': वहीं, पूर्व मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने पूर्व मंत्री अनिल विज के सीएम बनने की इच्छा के बयान का समर्थन किया. अनिल विज भाजपा में सबसे बड़े सीनियर है. साफ़ दिल के नेता है विज. विज हमेशा सच्ची बातें करते हैं. सीएम बनने के भी हकदार है अनिल विज. अब हरियाणा में भाजपा का कोई वजूद नहीं है. जब हरियाणा में भाजपा का कोई वजूद नहीं था. तब भी अनिल विज अंबाला से चुनाव जीतकर विधायक बने थे. अनिल विज का सीएम का क्लेम तो बनता है, लेकिन अब भाजपा कहीं पर भी चुनाव के नजदीक नहीं है.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस के बाद BJP में सीएम पद पर रार! बीजेपी हाईकमान ने नायब सैनी को बनाया चेहरा, कांग्रेस बिना सीएम चेहरे के लड़ रही चुनाव - Haryana Assembly Election 2024

ये भी पढ़ें:फिर छलका रणदीप सुरजेवाला का दर्द, बोले- अगर मैं मुख्यमंत्री होता तो... - Haryana Congress CM Candidate

Last Updated : Sep 17, 2024, 12:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details