पलामू:राष्ट्रीय जनता दल के प्रमंडल स्तरीय महासम्मेलन में नेताओं ने इंडिया ब्लॉक के गठबंधन को लेकर कई सवाल उठाए है. महागठबंधन में अपने हिस्सेदारी के साथ-साथ सरकार को लेकर भी बातें हुई है. खुले मन से नेताओं ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल गठबंधन नहीं तोड़ना चाहता है लेकिन नीचे भी नहीं रहना चाहता है. नेताओं ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल को छोटी पार्टी समझने की कोशिश ना करें. राष्ट्रीय जनता दल का एक-एक कार्यकर्ता मजबूत है एवं एक इशारे पर किसी की सीट की तस्वीर बदल सकती है.
प्रमंडलीय सम्मेलन में राष्ट्रीय जनता दल के तरफ से कहा गया कि राष्ट्रीय जनता दल पूरे झारखंड में 35 विधानसभा सीटों पर मजबूत है. पार्टी 17 सीटें गठबंधन के साथियों के लिए छोड़ रही है, वहीं 17 सीटों पर राष्ट्रीय जनता दल की दावेदारी है. प्रमंडलीय सम्मेलन को राजद के प्रभारी जयप्रकाश नारायण, महासचिव भोला यादव, जहानाबाद के सांसद सुरेंद्र यादव, राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव ने संबोधित किया.
"विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के मनोबल को उंचा एवं समृद्ध किया जा रहा है. गठबंधन दल के नेता मिल बैठकर शीट शेयरिंग करेंगे जहां तक राष्ट्रीय जनता दल कि सीट शेयरिंग की बात है राजद 35 सीटों पर मजबूत है, 35 के आधा 17 सीटों पर राष्ट्रीय जनता दल की दावेदारी है."- भोला प्रसाद यादव, महासचिव, राजद
कई सीटों पर राजद ने जीता है चुनाव
प्रमंडलीय महासम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल के प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल कई सीटों पर चुनाव जीत चुका है और मजबूत जनाधार वाला है. राष्ट्रीय जनता दल मजबूती के साथ झारखंड का चुनाव लड़ रही है. प्रमंडलीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए महासचिव भोला प्रसाद यादव ने कहा राष्ट्रीय जनता दल को लोग छोटा समझने की कोशिश ना करें राष्ट्रीय जनता दल मजबूत है. लालू यादव के इशारे पर पूरा वोट ट्रांसफर हो जाएगा, राष्ट्रीय जनता दल बड़ा दल है.