नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली बीकानेर. 'भाजपा केवल माहौल बनाना जानती है. देश में एक भय का वातावरण बन गया है. ईडी, इनकम टैक्स और अन्य एजेंसियों के सहारे विपक्ष को टारगेट किया जा रहा है.' ये कहना है नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का. जूली लोकसभा संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बीकानेर के दौरे पर आए थे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में सरकार पर जमकर हमला बोला.
बिना अनुभव की सरकार : उन्होंने कहा कि केवल विपक्ष के नेताओं की इमेज खराब करने और चुनाव में माहौल बनाने के लिए भाजपा काम कर रही है. विपक्ष के नेताओं पर ईडी और दूसरी एजेंसियां छापे मार रही है. प्रदेश सरकार को लेकर निशाना साधते हुए जूली ने कहा कि प्रदेश में बिना अनुभव की सरकार है. जिन लोगों के पास अनुभव था, उनको साइड लाइन किया गया. मुख्यमंत्री का सदन में भाषण अपने आप में महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि सदन की कार्यवाही रिकॉर्ड होती है, लेकिन वह एक चुनावी सभा के भाषण की तरह नजर आया.
इसे भी पढ़ें :अलवर में रेप पीड़िता बच्ची से मिलने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष, सीएम पर कसा तंज- दिल्ली से पर्ची आने के बाद होगी कार्रवाई
लोकसभा चुनाव में भाजपा से ज्यादा सीट जीतेंगे :टीकाराम जूली ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में राजस्थान में 25 सीटों पर भाजपा से ज्यादा सीटों पर कांग्रेस चुनाव जीतेगी. उन्होंने पिछले दिनों हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के कांग्रेस के लिए 2024 का चुनाव अंतिम होने की बात पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस तब से है जब भाजपा और जेजेपी बनी भी नहीं थी. भाजपा यही चाहती है कि देश में चुनाव की परिपाटी खत्म हो जाए और केंद्र सरकार इसी सोच में लगी हुई है.
इसे भी पढ़ें :भजनलाल सरकार पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का प्रहार, कहा- 100 दिन की कार्य योजना बनाने में निकले 50 दिन, आगे क्या करेंगे काम
राहुल की यात्राओं का जल्द दिखेगा असर : राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद न्याय यात्रा के बावजूद भी कांग्रेस का ग्राफ नहीं बढ़ने के सवाल उन्होंने कहा कि जल्द ही राहुल गांधी की यात्राओं का असर देखने को मिलेगा. जिस तरह से 10 सालों में भाजपा ने आम जनता, गरीब और किसान के लिए कोई काम नहीं किया, उससे लोग दुखी हैं. 10 सालों में 20 करोड़ बेरोजगारों को नौकरी मिलनी चाहिए, लेकिन कितने लोगों को नौकरी मिली, ये सबको पता है.
बजट में कुछ भी नहीं :गुरुवार को केंद्र सरकार के अंतरिम बजट को लेकर उन्होंने कहा कि इस बजट में कोई चीज ऐसी नहीं जिसका जिक्र किया जाए. जीएसटी के रूप में पहले ही सरकार इतना टैक्स वसूल रही है, लेकिन सरकार किसी भी तरह की राहत देने को तैयार नहीं है. गुरुवार रात को प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ जूली भी बीकानेर पहुंचे, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका स्वागत किया.