अलवर.नेता प्रतिपक्ष जूली ने कहा कि डबल इंजन की सरकार की रट लगाने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को अपनी गिरेबां में झांककर देखने की जरूरत है कि इन दिनों प्रदेश में जंगल राज किस कदर हावी हो गया है.
प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चैपट : नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि राजस्थान में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है. दरिंदों की दरिंदगी से पूरा प्रदेश सहमा हुआ है. प्रदेश में हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि मूक बधिर नाबालिग बालिका से रेप करने के बाद उसे पेट्रोल से जिंदा जला दिया गया. गंभीर रूप से झुलसी हिंडौन की नाबालिग बच्ची की आखिर 11 दिन बाद जिंदगी की डोर टूट गई. उन्होंने कहा कि रोंगटे खड़े कर देने वाली इस घटना पर राजस्थान सरकार के नेता चुप्पी साधे बैठे हैं. पुलिस की ओर से ऐसे दरिंदों को गिरफ्तार करना तो दूर पीड़िता की रिपोर्ट तक दर्ज नहीं कर रही.