राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का बीजेपी पर निशाना, बोले- राजस्थान को रेपिस्ट बताने वाले भाजपा नेता कोप भवन में चले गए - Tikaram Julie targeted BJP - TIKARAM JULIE TARGETED BJP

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि राजस्थान को रेपिस्ट बताने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता अब कोपभवन में चले गए हैं. पर्ची वाली सरकार में प्रदेश में दलित महिला व बालिकाएं और मूकबधिर तक सुरक्षित नहीं है.

जूली का बीजेपी पर निशाना
जूली का बीजेपी पर निशाना (फोटो ईटीवी भारत अलवर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 23, 2024, 8:31 AM IST

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का बीजेपी पर निशाना (वीडियो ईटीवी भारत अलवर)

अलवर.नेता प्रतिपक्ष जूली ने कहा कि डबल इंजन की सरकार की रट लगाने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को अपनी गिरेबां में झांककर देखने की जरूरत है कि इन दिनों प्रदेश में जंगल राज किस कदर हावी हो गया है.

प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चैपट : नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि राजस्थान में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है. दरिंदों की दरिंदगी से पूरा प्रदेश सहमा हुआ है. प्रदेश में हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि मूक बधिर नाबालिग बालिका से रेप करने के बाद उसे पेट्रोल से जिंदा जला दिया गया. गंभीर रूप से झुलसी हिंडौन की नाबालिग बच्ची की आखिर 11 दिन बाद जिंदगी की डोर टूट गई. उन्होंने कहा कि रोंगटे खड़े कर देने वाली इस घटना पर राजस्थान सरकार के नेता चुप्पी साधे बैठे हैं. पुलिस की ओर से ऐसे दरिंदों को गिरफ्तार करना तो दूर पीड़िता की रिपोर्ट तक दर्ज नहीं कर रही.

इसे भी पढ़ें: एक्शन में भजनलाल सरकार, हिंडौन की बेटी के न्याय के लिए गठित की SIT, त्वरित गति से जांच के दिए आदेश

दलितों पर बढ रहे अत्याचार : जूली ने आरोप लगाया कि धौलपुर जिले के राजाखेड़ा क्षेत्र में 3 वर्षीय बालिका को चंबल नदी में जलदाह यानी हत्या कर दिया गया. बड़ी बात यह कि यह घटना चौकी से मात्र 200 मीटर दूरी पर घटित हुई. उन्होंने कहा कि पर्ची की इस सरकार के राज में झुंझुनू में दलित युवक की पीट- पीट कर हत्या कर दी गई. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार को पीड़ित परिवार की मदद कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details