भरतपुर: जिले के बयाना में एक कार्यक्रम में आए नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि देवली उनियारा की घटना राजस्थान सरकार का फेलियर है. मुख्यमंत्री को इस पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच कर कर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का गृह जिला भरतपुर अपराध में प्रदेश में नंबर वन है. फिर बाकी प्रदेश के हालात क्या होंगे?
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने देवली उनियारा में एसडीएम थप्पड़कांड की घटना को लेकर कहा कि इस घटना की पूरी तरह से निष्पक्ष जांच होनी चाहिए कि आखिर ऐसे हालात पैदा क्यों हुए. समरावता गांव में पुलिस ने बर्बरता के साथ लाठीचार्ज किया, घरों में आग लगाई, आंसू गैस के गोले छोड़े, लोगों को चोटें आई है. पुलिस ने वहां बेरहमी से तांडव किया है. उन्होंने कहा कि ऐसे आग क्यों फैल गई, थप्पड़ क्यों लगा, थप्पड़ लगाने के बाद जाम, लोगों की गिरफ्तारी की घटना क्यों हुई?. इसमें जो भी अधिकारी शामिल हैं. उनकी जांच कर उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री को बयान देना चाहिए. यह सरकार का फेलियर है.
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली (ETV Bharat Bharatpur) पढ़ें: एसडीएम थप्पड़ कांड : नरेश मीना की रिहाई को लेकर समर्थकों प्रदर्शन
जूली ने कहा कि प्रदेश की सरकार पूरी तरह से फेल है. मुख्यमंत्री का गृह जिला भरतपुर अपराध में पूरे प्रदेश में टॉप पर है. जब मुख्यमंत्री के गृह जिले के ये हालात हैं तो टोंक की घटना के तो कोई मायने ही नहीं रह जाते हैं. इससे पहले टोंक में एक पुलिस कांस्टेबल को बजरी माफियाओं ने कुचलकर मार दिया था. मैंने यह मुद्दा विधानसभा में भी उठाया था.
पुलिस की माफियाओं के साथ सांठगांठ: टीकाराम जूली ने आरोप लगाया कि राजस्थान की पुलिस अपना मुख्य काम करने के बजाय भू माफिया, खनन माफिया और अन्य माफियाओं के साथ साठगांठ कर रही है. यही वजह है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था लगातार गिरती जा रही है. जूली ने दावा किया कि प्रदेश में हर दिन दुष्कर्म के 19 घटनाएं हो रही हैं. राजस्थान की ये हालत बन चुकी है. टीकाराम जूली ने कहा कि मुख्यमंत्री ढिंढोरा पीट रहे हैं राजस्थान में निवेश लाने का, लेकिन हकीकत में यहां जो उद्योग पहले से लगे हुए हैं वो खुद सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं. माफिया लगातार उद्योगपतियों से फिरौती की मांग कर रहे हैं. उद्योगों पर भी अपराधियों का शिकंजा कसता जा रहा है. प्रदेश में हुए उप चुनाव को लेकर टीकाराम जूली ने कहा कि कांग्रेस ने बहुत अच्छे से चुनाव लड़ा है और परिणाम आशा के अनुरूप आएंगे.