अलवर: विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर राज्य की भाजपा को सरकार को घेरा है. जूली ने कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर बड़ी-बड़ी डींगें हांकने वाली भाजपा सरकार के राज में सर्वाधिक अत्याचार एवं क्रूरता का शिकार राजस्थान की बहन-बेटियां हो रही हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के जोधपुर से हैवानियत की खबर मन को व्यथित करने वाली है.
नेता प्रतिपक्ष जूली ने जोधपुर में नाबालिग के साथ महात्मा गांधी अस्पताल में हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना को दुखद बताते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा की सरकार में मासूम बच्चियों से लेकर हर उम्र की महिलाएं स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. वहीं भजनलाल सरकार झूठी योजनाओं के सहारे आत्ममुग्ध है.
पढ़ें:'सरकारी कर्मचारियों का राजनीतिकरण करना चाह रही केंद्र सरकार' : टीकाराम जूली - Ban on Govt Employee in RSS Prog
दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो:टीकाराम जूली ने कहा कि जोधपुर में हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर प्रदेश सरकार को आरोपियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए. साथ ही जोधपुर में महात्मा गांधी अस्पताल की सुरक्षा का दायित्व संभाल रहे अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय करनी चाहिए, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति नहीं हो.
पढ़ें:नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार पर बोला हमला, बोले-भाजपा राजनीतिक कारणों से नए जिलों को खत्म करने पर तुली - Julie attacks Bhajanlal government
भाजपा राज में बढ़ रहे अपराध:नेता प्रतिपक्ष जूली ने राज्य की भाजपा सरकार में अपराधियों के हौंसले बुलंद होने तथा अपराधों के ग्राफ में तेजी से बढ़ोतरी होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा राज में महिलाएं, बालिकाएं, व्यापारी समेत हर वर्ग पर अपराध बढ़ रहे हैं. भिवाड़ी में पिछले दिनों ज्वेलर्स शोरूम पर लूट व मालिक की हत्या अपराधों में बढ़ोतरी का ताजा उदाहरण है. उन्होंने कहा कि भाजपा राज में पुलिस का मनोबल गिर रहा है.