रांची: झारखंड में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी ने हेमंत सरकार पर निशान साधा है. भाजपा प्रदेश कार्यालय में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने सत्तारूढ़ दल झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में न तो विधायिका सुरक्षित है और न ही न्यायपालिका और कार्यपालिका. यहां तक की आम जनता भगवान से यह प्रार्थना करने को मजबूर है कि कब यह झूठी सरकार राज्य की सत्ता से बेदखल होगी.
राज्य की विधि व्यवस्था चरमराईः अमर बाउरी
राज्य की विधि-व्यवस्था पर चिंता जताते हुए नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि राज्य में दारोगा की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है, अधिवक्ता की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, वहीं एक जनप्रतिनिधि वेद प्रकाश की भी मौत हो गई, वेद प्रकाश को कुछ दिनों पहले अपराधियों ने गोली मार दी थी. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राज्य की विधि-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है.
आदिवासी छात्रों पर लाठी चलवाती है राज्य सरकार
उन्होंने आंकड़ा प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में 7000 से अधिक महिलाओं के साथ दुष्कर्म किए गए हैं. वहीं आदिवासी छात्रों पर लाठियां चलवाने से भी यह सरकार परहेज नहीं कर रही है, क्योंकि उन्हें राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए जगह तैयार करनी है.
मुख्यमंत्री का सदन में भाषण कुंठा से प्रेरित-नेता प्रतिपक्ष