झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष का बड़ा आरोपः ये सरकार आदिवासी-मूलवासी का मुखौटा पहनी हुई है - Jharkhand Assembly Monsoon Session

Amar Bauri targeted Hemant government. झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ और संथाल में डेमोग्राफिक चेंज का मुद्दा थमने का नाम नहीं ले रहा है. विधानसभा के मानसून सत्र में ये मुद्दा सदन में गूंजा. वहीं सदन के बाहर मीडिया से बात करते हुए इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Leader of Opposition Amar Bauri targeted Hemant government on Bangladeshi infiltration in Jharkhand
नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 29, 2024, 6:10 PM IST

रांचीः झारखंड में बंगलादेशी घुसपैठ और इस वजह से संथाल क्षेत्र में बदल रही डेमोग्राफी का मुद्दा थमने का नाम नहीं ले रहा है. झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सोमवार को सदन के अंदर और बाहर यह मुद्दा छाया रहा. इस मुद्दे पर मुखर रही बीजेपी का मानना है कि सत्तारुढ़ दल इसे वोट बैंक के रुप में इस्तेमाल करने की वजह से चुप है. वहीं सत्ताधारी दल जेएमएम कांग्रेस और राजद के द्वारा इसे समाज को तोड़ने वाली साजिश बताया है.

बांग्लादेशी घुसपैठ और संथाल में डेमोग्राफिक चेंज पर नेता प्रतिपक्ष (ETV Bharat)

नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने सरकार की कार्यशैली की आलोचना करते हुए सदन के बाहर जमकर भरास निकालते नजर आए. उन्होंने मीडियाकर्मियों के समक्ष संथाल में बंगलादेशी घुसपैठिए को फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर एससी की हकमारी कर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने का आरोप लगाया. उन्होंने इस संबंध में संथाल के कुछ लोगों का नाम दस्तावेज के साथ मीडियाकर्मियों के समक्ष प्रस्तुत करते हुए कहा कि सरकार इनपर कारवाई करने के बजाय वोट बैंक की खातिर संरक्षण देने का काम कर रही है.

पाकुड़ में आदिवासी छात्रों पर हमले की निंदा

नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने पाकुड़ के हॉस्टल में आदिवासी छात्रों पर हुए हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज में अस्मिता की लड़ाई खड़ी हुई है खासकर माटी बेटी रोटी की लड़ाई खड़ी हुई है उस पर सरकार की रहस्यमयी चुप्पी समझ से परे है. जिस तरह से यहां के आदिवासियों की जमीन सरकार लूटने दे रही है, बेटियों के साथ अत्याचार को भी आप बर्दाश्त कर रहे हैं यहां की मिट्टी भी लूटी जा रही है और आप कुछ नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूरा संथाल परगना में आदिवासी की संख्या में गिरावट आयी है वैसे तो समस्त झारखंड प्रदेश में हो रही है लेकिन वहां तो भयंकर गिरावट आया है लेकिन राज्य सरकार चुप है.

'मामले को बदलने की कोशिश'

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब हम लोगों ने कहा कि दांदू हेम्ब्रम और होपनी मरांडी की जमीन कैसे लूट ली गई और उस जमीन पर वापस काबिज होने के लिए प्रयास किया गया तो किस तरह से बांग्लादेशी घुसपैठियों ने उन्हें मार भगाया. जब केस हुआ तब संज्ञान में आया और ताज्जुब की बात है कि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पाकुड़ के छात्रों ने सरकार के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया. उसके बाद सरकार के इशारे पर पुलिस और पुलिस के वर्दी में छुपे गुंडों ने आदिवासी छात्रों के साथ मारपीट किया और पूरे मामले को बदलने की कोशिश कर दी. उन्होंने कहा कि यह सरकार मुखौटा पहन कर रखी है आदिवासी मूलवासी हित की. अगर वह रैली और आंदोलन होता तो वह मुखौटा बाहर निकल जाता मगर सरकार के द्वारा मनगढ़ंत कहानी बनकर उसे डाइल्यूट करने की कोशिश की गयी.

इसे भी पढ़ें- विधानसभा के बाहर पक्ष और विपक्ष ने किया प्रदर्शन, बीजेपी ने तुष्टिकरण तो सत्ता पक्ष ने राज्य को बांटने की साजिश का लगाया आरोप - monsoon session

इसे भी पढ़ें- पाकुड़ में आदिवासी छात्रों पर लाठीचार्ज मामले में सीएम का संज्ञान, दोषियों पर होगी कार्रवाई - lathicharge on tribal student case

इसे भी पढ़ें- आदिवासी छात्रों के समर्थन में सड़क पर उतरी भाजपा, फूंका सीएम का पुतला

ABOUT THE AUTHOR

...view details