झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

फिर विवादों में सीजीएल परीक्षा, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने जताई गड़बड़ी की आशंका - JSSC CGL EXAM 2024 - JSSC CGL EXAM 2024

Amar Bauri on CGL exam. हाल में ही संपन्न हुई जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में धांधली की आशंका जताते हुए झारखंड के नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सरकार से परीक्षा की जांच कराने की मांग की है.

JSSC CGL EXAM 2024
अमर बाउरी. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 25, 2024, 9:46 PM IST

रांचीःपिछले दिनों झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 21 और 22 सितंबर को आयोजित जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा कई वजहों से चर्चा में रही. अब परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों पर सवाल उठने लगे हैं. नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने छात्रों के फीडबैक हवाला देते हुए इस परीक्षा में भी गड़बड़ी की आशंका जताते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने तत्काल जांच कराने की मांग की है. उन्होंने बयान जारी कर कहा है कि जो डर था, वैसा ही देखने को मिल रहा है. इस परीक्षा को लेकर हर दिन धांधली की खबरें आ रही हैं. 2019 और 2022 की सीजीएल की परीक्षा में पूछे गए कई प्रश्न 2024 की परीक्षा में भी पूछे गए हैं. इससे गड़बड़ी की बात साबित हो रही है.

सरकार की नीयत पर उठ रहे सवाल

नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन ने सीना ठोककर कहा था कि सीजीएल की परीक्षा को कदाचार मुक्त और निष्पक्षता से कराया है. उन्होंने असम की कॉपी कर इंटरनेट भी बंद कराया था, लेकिन नीयत पर सवाल उठ रहे हैं. अगर सही में सीएम निष्पक्षता के पक्षधर हैं तो उन्हें छात्र हित में परीक्षा लेने वाले अधिकारियों को बुलाकर उठ रहे सवालों का जवाब मांगना चाहिए.

सरकार को कड़ा एक्शन लेने की जरूरत

अमर बाउरी ने कहा कि अगर हेमंत सरकार खुद को युवाओं की हितैषी मानती है तो तत्काल कड़ा एक्शन लेने की जरूरत है. आखिर कैसे इस तरह के सवाल उठ रहे हैं. आज सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी के मामले की देश भर में चर्चा हो रही है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इतने सवालों के बावजूद आपने एक कोशिश तो की, फिर भी सवाल उठ रहे हैं. इसलिए सरकार को अविलंब जांच कराना चाहिए. अगर सीएम जांच नहीं कराते हैं तो चुनाव बाद भाजपा की सरकार बनने पर सभी परीक्षाओं की जांच होगी. इस दौरान परीक्षा के संचालन में शामिल अधिकारियों-पदाधिकारियों को कानून की कसौटी पर जांचा जाएगा.

ये भी पढ़ें-

JSSC CGL परीक्षा के दौरान OMR में भर दिया गलत कोड तो अभ्यर्थी न हों परेशान, मेरिट पर नहीं पड़ेगा असर - JSSC CGL Exam

झारखंड के विभिन्न जिलों में कदाचार मुक्त रही जेएसएससी सीजीएल परीक्षा, प्रशासन की ओर से रहे कड़े इंतजाम - JSSC CGL Exam

JSSC CGL परीक्षा को फिर प्रभावित करने की साजिश! धनबाद से दो युवक गिरफ्तार, अभ्यर्थियों की लिस्ट के साथ चेक बरामद - JSSC CGL Exam

ABOUT THE AUTHOR

...view details