उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी मंडल अध्यक्ष पर नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप, हरीश रावत ने खोला मोर्चा, POCSO में केस दर्ज - Minor Girl Molestation in Almora - MINOR GIRL MOLESTATION IN ALMORA

Uttarakhand Minor Girl Molestation Case: प्रदेश में महिला अपराध के मामलों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं अल्मोड़ा जिले के मौलेखाल में एक राजनेता पर 14 साल की नाबालिग के साथ रेप करने का आरोप लगा है. घटना के बाद लोगों में खासा आक्रोश है और पुलिस-प्रशासन से मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत ने घटना को चिंताजनक बताया है.

Concept Image
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 30, 2024, 10:24 PM IST

Updated : Aug 31, 2024, 7:08 AM IST

रामनगर (उत्तराखंड): उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सल्ट में बीजेपी मंडल अध्यक्ष पर 14 साल की नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है. आरोपी नेता की गिरफ्तारी को लेकर मौलेखाल थाने में स्थानीय लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया. घटना 24 अगस्त की बताई जा रही है. वहीं इस मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने घटना को चिंताजनक बताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस, प्रशासन, कानून, संविधान, समाज सब गौण होता जा रहा है.

मौलेखाल में नाबालिग से दुष्कर्म:मामले को लेकर हरीश रावत ने फेसबुक पर एक पोस्ट भी लिखा है. पोस्ट में हरीश रावत ने घटना को बताया चिंताजनक बताते हुएलिखा है कि, पीड़िता का मेडिकल कराने के बजाय राजनीतिक दल विशेष के लोग उसे गाड़ी में बैठाकर विधायक के घर लेकर के जा रहे हैं. यह सारी घटनाएं चिंताजनक हैं और यदि राजनीतिक दलों के लोग इस तरह की हरकत करेंगे. क्योंकि उस व्यक्ति को स्थानीय आधार पर एक पार्टी का शीर्ष नेता बताया जा रहा है.

कांग्रेस नेता हरीश रावत की फेसबुक पोस्ट (हरीश रावत की फेसबुक पोस्ट से)

हरीश रावत ने लिखा कि, यदि उनको बचाया जाएगा और उनका आचरण इतना निंदनीय है तो यह विचारणीय है कि हम किस ओर जा रहे हैं? पुलिस, प्रशासन, कानून, संविधान, समाज सब गौण होता जा रहा है. बताया जा रहा है कि मामले को लेकर ग्रामीणों ने भी मौलेखाल थाने के बाहर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने साफ किया है कि यदि आरोपी नेता को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वो चक्का जाम करेंगे.

मामले में क्या बोले एसडीएम:वहीं, इस मामले में एसडीएम सल्ट संजय कुमार ने बताया कि इस मामले में राजस्व पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 74 तथा 7/8 पॉस्को अधिनियम के तहत छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया है. पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है. मामले की विवेचना भी शुरू कर दी गई है. आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पढ़ें-

Last Updated : Aug 31, 2024, 7:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details