लखनऊ :लखनऊ विकास प्राधिकरण की ई-नीलामी में बढ़-चढ़कर बोली लगी. 550 करोड़ रूपये से अधिक कीमत के प्लॉट बेचे गए. ई-ऑक्शन में निवेशकों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. नतीजा यह रहा कि ई-नीलामी में आरक्षित दर से दोगुनी से अधिक कीमत तक बोली लगी. व्यावसायिक भूखंडों के साथ ही ग्रुप हाउसिंग, नर्सिंग होम, फैसेल्टीज, मिश्रित भू-उपयोग व फाइन डाइन के भूखंड भी बिके.
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि ई-ऑक्शन में लगाई गई व्यावसायिक संपत्तियों का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराया गया. इससे अधिक संख्या में लोगों को संपत्तियों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई. इसके अलावा संपत्ति खरीदने के इच्छुक लोगों को अभियंताओं व कर्मचारियों द्वारा साइट विजिट भी करवाई गई. इसके बेहतर परिणाम देखने को मिल रहे हैं.
उन्होंने बताया कि ई-ऑक्शन में बोली लगाने वाले सभी सफल आवंटियों को जल्द से जल्द आवंटन पत्र दिए जाएंगे. इसके साथ ही आवंटियों द्वारा इन संपत्तियों पर जो भी प्रोजेक्ट लाए जाएंगे. उसके लिए मानचित्र स्वीकृत करने की कार्रवाई को सिंगल विंडो सिस्टम के अंतर्गत कराया जाएगा.