लखनऊः लखनऊ की अलग-अलग लोकेशन पर 139 प्लॉट (Plots) खरीदने का मौका एलडीए (Lda) देने जा रहा है. इसके लिए एलडीए की ओर से आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. इन प्लाटों की ई नीलामी 25 सितंबर को होगी. लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) की वेबसाइट के जरिए आपको आवेदन करना होगा. 60 स्क्वायर फीट के प्लॉट की कीमत 19.77 लाख रुपए हैं. ई ऑक्शन में भाग लेने के लिए इस कीमत का दस फीसदी एलडीए में जमाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशनः बता दें कि लखनऊ की अलग-अलग लोकेशन में 139 प्लाटों की ई नीलामी एलडीए 21 सितंबर को पहले करने जा रहा था लेकिन अब इसकी तिथि बढ़ाकर 25 सितंबर कर दी गई है. इसकी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है. इन प्लाटों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. इसके लिए आपको एलडीए की वेबसाइट ldaauction2.procure247.com पर जाना होगा. इसमें ई ऑक्शन वाले सेक्शन पर क्लिक करना होगा.
ऐसे खरीद सकते प्लाटः इसके बाद आपको वेबसाइट पर प्लॉटों की अलग-अलग लोकेशन और कीमतें दिखने लगेंगी. आपको जिस भी लोकेशन का प्लॉट पसंद आ रहा है आप उस पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन वाले सेक्शन पर चले जाएं. इसके बाद आप नाम समेत अन्य जानकारियों को क्रमवार भर दें. रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद आप ई ऑक्शन में भाग ले सकेंगे. बता दें कि इन प्लॉटों के लिए ई ऑक्शन 25 सितंबर को सुबह 11 बजे से शुरू होगा. आप इस ई ऑक्शन में भाग लेकर प्लाट खरीद सकते हैं.