उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

LDA के फ्लैटों पर 2.50 लाख तक की छूट, धड़ाधड़ बुकिंग, जानिए कब तक है मौका - LDA NEWS

LDA News: लखनऊ विकास प्राधिकरण की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में किया गया ऐलान.

lda lucknow development authority giving huge discount flat booking till 31st december price
एलडीए फ्लैट के खरीदारों के लिए लाया बंपर ऑफर. (photo credit: etv bharat archive)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 6, 2024, 7:43 AM IST

लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की ओर से आशियाने का सपना देख रहे लोगों को सुनहरा मौका दिया गया है. एलडीए ने फ्लैटों की बिक्री को लेकर भारी छूट दे दी है. यह छूट 2.50 लाख रुपए तक है. इसके साथ ही पहले से दी जा रही अन्य रियायतों का लाभ भी खरीदार को मिलेगा. चलिए जानते हैं इसके बारे में.


15 दिन में 86 फ्लैट बुकः एलडीए की ओर से छूट का ऐलान करते ही 15 दिनों में 86 फ्लैटों की बुकिंग भी हो गई है. एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि प्राधिकरण यह फ्लैट ‘पहले आओ-पहले पाओ योजना’ के तहत बेच रहा है. इसमें खरीददारों को कई प्रकार की सहूलियत व छूट दी जा रही है. ग्राहक एलडीए के पोर्टल के जरिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके अलावा एलडीए दफ्तर के जरिए भी रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं.

फ्लैट बुकिंग के कितने भुगतान पर कितनी छूट

बुकिंग शर्त छूट
45 दिन में फ्लैट के मूल्य का 90 प्रतिशत जमा 6%
60 दिन में फ्लैट के मूल्य का 90 प्रतिशत जमा 5%
75 दिन में फ्लैट के मूल्य का 90 प्रतिशत जमा 4%
90 दिन में फ्लैट के मूल्य का 90 प्रतिशत जमा 3%

पहले आओ-पहले पाओ स्कीम में कितनी छूट

इसके अलावा दिसम्बर, 2024 में लखनऊ विकास प्राधिकरण की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने व फेस्टिव सीजन के उपलक्ष्य पर ‘पहले आओ पहले-पाओ योजना’ में उपलब्ध फ्लैटों पर अतिरिक्त छूट का ऑफर निकाला गया है.

कितनी कीमत के फ्लैट रजिस्ट्रेशन पर कितनी छूट

कीमत छूट
22 लाख से 50 लाख तक 01 लाख
50 लाख से 75 लाख 1.50 लाख
75 लाख से अधिक 2.50 लाख



31 दिसंबर के बाद छूट नहीं: एलडीए की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है. यह छूट ग्राहकों को केवल 31 दिसंबर 2024 तक ही दी जाएगी. इसके बाद ऐसी रियायत नहीं मिलेगी. शायद यही वजह है कि एलडीए के फ्लैटों की बुकिंग तेज हो गई है. 15 दिन के अंदर ही 86 फ्लैटों की बुकिंग हुई है.


कितने भुगतान पर फ्लैट मिल जाएगा :एलडीए की विभिन्न योजनाओं में 500 से 1900 वर्गफिट क्षेत्रफल के वन बीएचके, दो बीएचके, तीन बीएचके व चार बीएचके फ्लैट उपलब्ध हैं. इनकी कीमत करीब 22 लाख रुपये से 1.08 करोड़ रूपये तक है. इसमें सरकारी कर्मचारियों को फ्लैट की कीमत का 25 प्रतिशत व सामान्य नागरिकों को 35 प्रतिशत भुगतान करने पर हायर पर्चेज एग्रीमेंट के तहत फ्लैट का कब्जा भी दिया जा रहा है.

दो फ्लैट एक साथ भी खरीद सकते हैं:एलडीए की ओर से सिर्फ एक फ्लैट खरीदने की कोई बाध्यता नहीं हैं. नए नियम व शर्तों के तहत कोई भी व्यक्ति/परिवार किसी भी बहुमंजिला आवासीय योजना में एक से अधिक फ्लैट खरीद सकेंगे. साथ में विभिन्न अपार्टमेंट्स में 02 बी0एच0के0 के दो फ्लैटों को जोड़कर बड़ा फ्लैट बनाने की सुविधा भी उपलब्ध है.

किस-किस लोकेशन और योजना के फ्लैट मिल रहे
अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि कई लोकेशन पर फ्लैट उपलब्ध हैं. इसकी जानकारी एलडीए के पोर्टल पर उपलब्ध हैं. ये सभी अपार्टमेंट शहर के प्राइम लोकेशन पर स्थित हैं और मुख्य मार्ग से सीधी कनेक्टीविटी है.

इन योजनाओं के फ्लैट उपलब्ध

1. गोमती नगर योजना
2. जानकीपुरम योजना
3. प्रियदर्शिनी योजना (सीतापुर रोड)
4. अलीगंज योजना
5. ऐशबाग योजना
6. कानपुर रोड योजना
7. देवपुर पारा योजना
8. शारदा नगर योजना



सरगम अपार्टमेंट में सर्वाधिक फ्लैटों की बुकिंग:अपर सचिव ने बताया कि फेस्टिव सीजन ऑफर लागू होने के बाद से फ्लैटों की बिक्री में काफी तेजी आई है. इसमें जानकीपुरम योजना स्थित सरगम अपार्टमेंट में सर्वाधिक 21 फ्लैट बुक हुए हैं. वहीं, ऐशबाग हाईट्स में 15, देवपुर पारा योजना में 11, सुल्तानपुर रोड स्थित सी0जी0 सिटी योजना में 10, प्रियदर्शिनी योजना स्थित सृजन अपार्टमेंट में 08 फ्लैटों की बुकिंग हुई है.

ये भी पढ़ेंः यूपी सरकार अब अपनी पसंद का चुन सकेगी DGP; कैबिनेट ने नियमावली को दी मंजूरी, अखिलेश यादव ने उठाए सवाल

ये भी पढ़ेंः UP रोडवेज के 15 बस डिपो निजी कंपनियों के हवाले, लखनऊ का अवध डिपो भी शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details