लखनऊ: अवैध निर्माण को लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण ने एक बार फिर एक्शन तेज कर दिया है. LDA ने मंगलवार को शहर के विभिन्न इलाकों में अभियान चलाकर अवैध निर्माण व प्लाटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. प्रवर्तन टीम ने इंदिरा नगर में अवैध रूप से बनाए गए पांच मंजिला व्यावसायिक काॅम्पलेक्स पर बुलडोजर चलाया. वहीं, मोहनलालगंज व सरोजनी नगर क्षेत्र में लगभग 25 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया. इसके अलावा गोसाईंगंज, पीजीआई व मोहनलालगंज क्षेत्र में बिना स्वीकृत मानचित्र के बनाए जा रहे पांच व्यावसायिक निर्माण सील कर दिए.
एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि इंदिरा नगर के ग्राम-चांदन में मानस सिटी कालोनी के पास अवैध पांच मंजिला व्यावसायिक काॅम्पलेक्स को ध्वस्त कर दिया गया है. प्रवर्तन जोन-3 की जोनल अधिकारी वन्दना पाण्डेय ने बताया कि सरोजनी नगर के ग्राम-अमौसी में टीएस मिश्रा अस्पताल के पीछे लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग की जा रही थी. इसे एलडीए की टीम ने ध्वस्त कर दिया है. इसी तरह मोहनलालगंज के ग्राम-पूरनपुर में किसान पथ के किनारे लगभग आठ बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग को टीम ने ध्वस्त कर दिया है. इसके अलावा गोसाईंगंज, पीजीआई व मोहनलालगंज क्षेत्र में पांच अवैध व्यावसायिक निर्माण टीम ने सील कर दिए हैं.
एलडीए का फिर बुलडोजर एक्शन, इंदिरा नगर समेत इन इलाकों में ढहाए अवैध निर्माण - LDA NEWS
LDA News: लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने 25 बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की. कई अवैध निर्माण सील.
लखनऊ में एलडीए ने कई अवैध निर्माण ढहाए. (photo credit: etv bharat)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Dec 11, 2024, 9:22 AM IST
|Updated : Dec 11, 2024, 9:29 AM IST
Last Updated : Dec 11, 2024, 9:29 AM IST