लखनऊः लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा शहर में अवैध निर्माण व प्लाटिंग के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को प्रवर्तन जोन एक की टीम ने गोसाईंगंज क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की. किसान पथ के पास 12 बीघा और सुल्तानपुर रोड के पास 5 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया.
प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि अनिल सिंह व अन्य द्वारा गोसाईंगंज के ग्राम-दुलारमऊ में किसान पथ के पास लगभग 12 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी. इसके अलावा आनंद तिवारी व अन्य द्वारा सुल्तानपुर रोड स्थित मोइज्जम नगर में साहू सिटी के पास लगभग 5 बीघा जमीन पर अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था.
प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना ही अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध कोर्ट में वाद दायर किया गया था. इसके बाद कोर्ट ने ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये थे. जिसके अनुपालन में सहायक अभियंता उदयवीर सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता विपिन बिहारी राय, सुरेन्द्र द्विवेदी व विभोर श्रीवास्तव द्वारा प्राधिकरण पुलिस और स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से दोनों अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गयी. इस दौरान बुलडोजर क मदद से अवैध प्लाट पर विकसित सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवाॅल, बिजली के खम्भे व भूखण्डों के डिमार्केशन के लिए ईंटों से किये गये चिनाई आदि के कार्य को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया.
LDA का लखनऊ में एक्शन; गोसाईंगंज में चला बुलडोजर, 17 बीघा जमीन पर दो अवैध प्लाटिंग ध्वस्त - KISAN PATH LUCKNOW
LDA demolished the illegal plotting in Lucknow with a bulldozer
लखनऊ में अवैध प्लाटिंग. (Photo Credit; ETV Bharat)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 26, 2024, 10:41 PM IST