उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली हादसे के बाद लखनऊ में LDA का एक्शन; 107 प्रतिष्ठानों की जांच, बेसमेंट में चल रहे 20 कोचिंग सेंटर और लाइब्रेरी सील - Lucknow 20 coaching centers sealed - LUCKNOW 20 COACHING CENTERS SEALED

दिल्ली के कोचिंग सेंटर में हुए हादसे में तीन छात्रों की मौत के बाद राजधानी लखनऊ में LDA (लखनऊ विकास प्राधिकरण) अवैध रूप से संचालित कोचिंग सेंटर व लाइब्रेरी के खिलाफ एक्शन मोड में है.

लखनऊ में एलडीए की कार्रवाई.
लखनऊ में एलडीए की कार्रवाई. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 30, 2024, 8:37 PM IST

लखनऊ: दिल्ली के कोचिंग सेंटर में हुए हादसे में तीन छात्रों की मौत के बाद राजधानी लखनऊ में LDA (लखनऊ विकास प्राधिकरण) अवैध रूप से संचालित कोचिंग सेंटर व लाइब्रेरी के खिलाफ एक्शन मोड में है. मंगलवार को प्राधिकरण की टीम ने राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए 20 कोचिंग सेंटर व कई लाइब्रेरी सीज की हैं. यह सभी नियमों को तक पर रखकर अवैध रूप से संचालित हो रहे थे.

लखनऊ विकास प्राधिकरण के केबीसी प्रथमेश कुमार ने अवैध रूप से संचालित कोचिंग सेंटर के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए जोन स्तर पर अधिकारियों की टीम का गठन किया है. लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी ने बताया कि अवैध रूप से बनाए गए भवनों में कोचिंग और लाइब्रेरी के संचालन से दुर्घटनाएं होने की आशंका रहती है. बरसात में ज्यादा खतरा रहता है, इसे ध्यान में रखते हुए यह कार्रवाई की गई है. अधिकारियों को अवैध रूप से व बेसमेंट में संचालित कोचिंग व लाइब्रेरी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

इन अफसरों को दी गई जिम्मेदारी

  • सचिव विवेक श्रीवास्तव को जोन-1
  • अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा को जोन-2 एवं जोन-3
  • संयुक्त सचिव सुशील प्रताप सिंह को जोन-4 एवं जोन-5
  • मुख्य नगर नियोजक केके गौतम को जोन-6 एवं जोन-7 में निरीक्षण का जिम्मा सौंपा गया है।

100 से अधिक प्रतिष्ठानों की हुई जांच :राजधानी में बेसमेंट में संचालित कुल 107 प्रतिष्ठानों की जांच की गई. मानकों के विपरीत निर्मित बेसमेंट में संचालित 20 कोचिंग सेंटर व लाइब्रेरी को मौके पर ही खाली करवाकर सील किया गया. इन कोचिंग सेंटर व लाइब्रेरी के मालिकों को मानचित्र आदि से सम्बंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

अलीगंज में सबसे अधिक सात लाइब्रेरी सील :वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत प्रवर्तन जोन चार की टीम ने अलीगंज में कार्रवाई करते हुए सबसे अधिक 07 प्रतिष्ठानों को सील किया है. इसमें स्कालर हब लाइब्रेरी, साइलेंस जोन लाइब्रेरी, प्रयास लाइब्रेरी, लक्ष्य लाइब्रेरी, स्टार लाइब्रेरी, द स्टडी प्वाइंट लाइब्रेरी तथा विजन आईएएस लाइब्रेरी शामिल हैं. यह सभी मानक के विपरीत निर्मित बेसमेंट में संचालित थीं. इसके साथ प्रवर्तन जोन एक की टीम ने गोमती नगर के विराज खण्ड में स्थित एलेन कोचिंग सेंटर व गोमती नगर के विभव खण्ड में संचालित एजुकेयर इंस्टीट्यूट को सील किया.

महिन्द्रा कोचिंग की लाइब्रेरी सील :प्रवर्तन जोन 5 की टीम ने कपूरथला चौराहे के पास भाटिया काॅम्पलेक्स के बेसमेंट में संचालित महिन्द्रा कोचिंग की लाइब्रेरी को बंद करवाया है. इसी तरह एकेटीयू चौराहे के पास काॅम्पलेक्स के बेसमेंट में खुले फराॅम आई टू ब्रेन कोचिंग सेंटर को सील किया गया. इसके अलावा प्रवर्तन जोन 7 की टीम ने ठाकुरगंज की बसंत विहार कालोनी में एक काॅम्पलेक्स के बेसमेंट में संचालित एकलव्य लाइब्रेरी को सील कराया है.

कानपुर रोड पर 06 और हजरतगंज में 02 भवन सीज :प्रवर्तन जोन दो की टीम द्वारा कानपुर रोड योजना में अभियान चलाकर अवैध बेसमेंट में संचालित कोचिंगों को चिन्हित करते हुए कार्यवाही की गई. कार्रवाई के तहत आदित्य क्लासेस, फन्डामेकर्स, आशीष क्लासेस, नीट स्कोर हाई, तुषार लाइब्रेरी व माई विजन कोचिंग सेंटर को सील किया गया. इसके साथ प्रवर्तन जोन-6 की टीम ने हजरतगंज के सप्रू मार्ग पर स्थित यूएनएसएटी संस्थान व राणा प्रताप मार्ग पर अवैध बेसमेंट में संचालित विद्या पीठ कोचिंग सेंटर को सील किया गया है.

यह भी पढ़ें :

ABOUT THE AUTHOR

...view details