उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ के अस्पतालों में बेड का ब्यौरा ऑनलाइन होगा, घर बैठे करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

Details of Beds in Hospitals : पोर्टल पर बलरामपुर, सिविल और लोकबंधु सहित सभी बड़े सरकारी अस्पतालों के बेड का विवरण उपलब्ध होगा.

लखनऊ के अस्पतालों के बेड का ब्यौरा ऑनलाइन होगा.
लखनऊ के अस्पतालों के बेड का ब्यौरा ऑनलाइन होगा. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 4 hours ago

लखनऊ : सरकारी अस्पतालों में बेड खाली न होने की स्थिति में मरीजों को एक से दूसरे अस्पताल के चक्कर लगाने से जल्द ही छुटकारा मिल जाएगा. प्रदेश सरकार की पहल पर अब पोर्टल पर खाली बेड का ब्यौरा दर्ज होगा. मरीज ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करवा सकेंगे. हालांकि, भर्ती करने का अधिकार चिकित्सकों के पास ही रहेगा. बहरहाल नई सुविधा से मरीजों और उनके परिजनों को अब अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. वे ऑनलाइन खाली बेड की स्थिति चेक कर सकेंगे. उसी अनुसार अस्पताल में भर्ती होने की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे.


लोकबंधु अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि अभी पोर्टल पर काम चल रहा है. इसे पूरा होने में समय लग सकता है. इसमें बलरामपुर अस्पताल, सिविल और लोकबंधु अस्पताल सहित अन्य सभी बड़े सरकारी अस्पतालों के बेड का विवरण शामिल होगा. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए गए इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सरकारी अस्पतालों के सभी बेड की स्थिति रियल टाइम में अपडेट की जाएगी. इसमें जनरल वार्ड, आईसीयू, वेंटिलेटर बेड की उपलब्धता की जानकारी दी जाएगी. इस प्लेटफॉर्म को जल्द ही मोबाइल एप्लिकेशन के रूप में भी लांच किया जाएगा. इसके बाद लोग अपने स्मार्टफोन से भी इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे.



कायाकल्प पुरस्कार में लोकबंधु अस्तपताल को दूसरा स्थान :कायाकल्प पुरस्कार में राजधानी के लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय को प्रदेश में में दूसरा स्थान मिला है. वहीं लखनऊ मंडल में प्रथम स्थान हासिल किया है. अस्पताल के निदेशक ने सभी डॉक्टर व कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी हैं. अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि सितंबर 2023 में तीन सदस्यीय दल ने लोक बंधु चिकित्सालय में कायाकल्प का असेसमेंट किया था. टीम ने साफ-सफाई सहित विभिन्न सुविधाओं का अवलोकन किया था. मरीजों-तीमारदारों से भी इलाज से संबंधित फीडबैक लिया था. जिसमें लोक बंधु चिकित्सालय को 92.32 परसेंट स्कोर हासिल हुआ. अस्पताल को लखनऊ मंडल में प्रथम व प्रदेश में द्वितीय स्थान मिला है. इस उपलब्धि में नोडल अधिकारी डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी, निदेशक डॉ. सुरेश कौशल सहित सभी कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा.

यह भी पढ़ें : सिविल Hospital Lucknow की फिजियोथेरेपी विभाग का होगा विस्तार, लोहिया अस्पताल में बढ़ेंगी ये सुविधाएं

यह भी पढ़ें : लखनऊ के अस्पतालों में मरीजों और तीमारदारों का सामान सुरक्षित नहीं, आए दिन हो रहीं चोरियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details