लखनऊ : सरकारी अस्पतालों में बेड खाली न होने की स्थिति में मरीजों को एक से दूसरे अस्पताल के चक्कर लगाने से जल्द ही छुटकारा मिल जाएगा. प्रदेश सरकार की पहल पर अब पोर्टल पर खाली बेड का ब्यौरा दर्ज होगा. मरीज ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करवा सकेंगे. हालांकि, भर्ती करने का अधिकार चिकित्सकों के पास ही रहेगा. बहरहाल नई सुविधा से मरीजों और उनके परिजनों को अब अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. वे ऑनलाइन खाली बेड की स्थिति चेक कर सकेंगे. उसी अनुसार अस्पताल में भर्ती होने की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे.
लोकबंधु अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि अभी पोर्टल पर काम चल रहा है. इसे पूरा होने में समय लग सकता है. इसमें बलरामपुर अस्पताल, सिविल और लोकबंधु अस्पताल सहित अन्य सभी बड़े सरकारी अस्पतालों के बेड का विवरण शामिल होगा. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए गए इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सरकारी अस्पतालों के सभी बेड की स्थिति रियल टाइम में अपडेट की जाएगी. इसमें जनरल वार्ड, आईसीयू, वेंटिलेटर बेड की उपलब्धता की जानकारी दी जाएगी. इस प्लेटफॉर्म को जल्द ही मोबाइल एप्लिकेशन के रूप में भी लांच किया जाएगा. इसके बाद लोग अपने स्मार्टफोन से भी इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे.