पटना:बिहार में एक बार फिर मौसम में बदलावदेखने को मिल रहा है. प्रदेश के लगभग जिलों में मौसम साफ हो गया है और भीषण गर्मी पड़ रही है. इस बीच मौसम विभाग की ओर से लगभग आधा दर्जन जिलों में बारिश का पूर्वानुमान किया गया है, ऐसे में वहां के लोगों के लिए राहत की खबर है.
बिहार में बारिश का अलर्ट: विभाग की ओर से आज के लिए सुपौल, भागलपुर, बांका, अररिया, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. ऐसा अनुमान लगाया गया है कि इन जिलों के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, वर्षा के साथ तेज हवा (हवा की गति 30-40 कि. मी. प्रति घंटे तक) की संभावना है. विभाग ने इस मौसम में लोगों से सावधान रहने की अपील भी की है.
गुरुवार से आसमान से आग बरसेगी:इधर गुरुवार से लोगों को लू का सामना करना पड़ेगा. दरअसल मई का तीसरा हफ्ता शुरू होने को है. पहले हफ्ते में भीषण गर्मी के बाद दूसरे हफ्ते में बारिश से राहत मिली, लेकिन अब एक बार फिर से बिहार में लू और हॉट डे को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुनील नारायण थुल ने बताया कि 'कल से मौसम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है, जिससे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है'.
बढ़ने लगा बिहार का तापमान:बता दें कि बारिश का दौर थमने के बाद सूबे के तापमान 2-4 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई. बीते 24 घंटे में राजधानी पटना का तापमान 3 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी के साथ 39 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं गोपालगंज 39.9, मोतिहारी 37.4, मधुबनी 38.7, मुजफ्फरपुर 35.2, वैशाली 40.7, सुपौल 38.2, दरभंगा 38.4, मधेपुरा 37.5, अररिया 37.6, पूर्णिया 37.8 दर्ज किया गया. जबकि बक्सर में सबसे अधिक 41.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें:बारिश खत्म, परेशानी शुरू! बिहार में पड़ने लगी झुलसा देने वाली गर्मी, 43 डिग्री तक पहुंचा तापमान - Bihar Was hottest On Monday