झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Political Crisis: चंपई सोरेन बने झारखंड के नए सीएम, हैदराबाद पहुंचे सत्ताधारी दलों के विधायक

political activities of Jharkhand
शहीद सिद्धो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 2, 2024, 8:20 AM IST

Updated : Feb 2, 2024, 9:37 PM IST

16:04 February 02

हैदराबाद पहुंचे विधायक

चार्टर्ड प्लेन से हैदराबाद पहुंचे झारखंड सत्ताधारी दल के विधायक. एयरपोर्ट से दो बसों में बैठकर सभी विधायक सीधे हैदराबाद के समीरपेट में लियोनिया रिसॉर्ट्स के लिए रवाना हो गए.

14:23 February 02

हवाई जहाज में बैठे विधायक

प्रोजेक्ट भवन में सीएस और कैबिनेट सचिव ने किया स्वागत

13:57 February 02

शहीद सिद्धो कान्हू की प्रतिमा पर सीएम ने माल्यार्पण किया

शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने सिद्धो कान्हू पार्क स्थित शहीद सिद्धो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया

13:32 February 02

भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर सीएम ने किया माल्यार्पण

सीएम चंपई सोरेन पहुंचे बिरसा चौक, भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

13:25 February 02

विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि जब लोकतंत्र की हत्या हो रही थी तो उस वक्त राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोकतंत्र बचाने के लिए अपना इस्तीफा दिया. उन्होंने कहा हेमंत सोरेन का यह बलिदान देश के इतिहास में लिखा जाएगा. वहीं हैदराबाद जाने को लेकर उन्होंने कहा कि जल्द ही वह वापस आ जायेंगे.

13:25 February 02

झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के आवास की बढ़ाई गई सुरक्षा, दुमका विधायक बसंत सोरेन पहुंचे शिबू सोरेन आवास

13:24 February 02

एयरपोर्ट पहुंचे सभी विधायक, कुल 37 विधायक जायेंगे हैदराबाद, चार्टर्ड विमान से जाएंगे, हेमंत सोरेन पहुंचेंगे ईडी ऑफिस

13:24 February 02

शिकारीपाड़ा से जेएमएम के विधायक नलिन सोरेन पहुंचे एयरपोर्ट, विधायक स्टीफन मरांडी भी पहुंचे एयरपोर्ट...

12:32 February 02

आलमगीर आलम और सत्यानंद भोक्ता ने ली मंत्री पद की शपथ

12:23 February 02

चंपई सोरेन बने झारखंड के 12वें मुख्यमंत्री, राजभवन में ली पद और गोपनीयता की शपथ

12:17 February 02

शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर भी मौजूद

12:14 February 02

एयरपोर्ट के लिए निकले विधायक, दो बसों में निकले. हैदराबाद ले जाया जाएगा.

12:11 February 02

अब से कुछ देर में शुरू होगा शपथग्रहण, नये सीएम के लिए राजभवन पहुंचा कारकेड, बसंत सोरेन भी राजभवन पहुंचे.

12:11 February 02

सत्यानंद भोक्ता पहुंचे राजभवन, आलमगीर आलम पहुंचे राज भवन, सुप्रियो भट्टाचार्य पहुंचे राज भवन, सीता सोरेन पहुंची राजभवन

12:10 February 02

चंपई सोरेन पहुंचे राजभवन

11:50 February 02

जल्द ही विधायकों की बस सर्किट हाउस से एयरपोर्ट के लिए निकलेगी. एयरपोर्ट के लिए निकलने वाले हैं एमएलए.

11:24 February 02

सरफराज अहमद और सीता सोरेन पहुंची हैं सर्किट हाउस.

10:41 February 02

सुप्रीम कोर्ट से हेमंत सोरेन को नहीं मिली राहत, हाई कोर्ट जाने को कहा

10:40 February 02

सुप्रीम कोर्ट में हेमंत सोरेन की याचिका पर हो रही है सुनवाई

10:39 February 02

बसंत सोरेन भी लेंगे शपथ

09:26 February 02

चंपई सोरेन के साथ आलमगीर आलम और सत्यानंद भोक्ता लेंगे शपथ.

08:16 February 02

बीजेपी विधायक दल की रांची में बैठक होगी. प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी विधायकों के साथ मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा करेंगे.

08:16 February 02

हेमंत सोरेन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. ईडी की कार्रवाई को याचिका में चुनौती दी गई है.

08:15 February 02

हेमंत सोरेन की पीएमएलए कोर्ट में पेशी होगी. ईडी की ओर से की जाएगी रिमांड की मांग.

08:06 February 02

झारखंड में सियासी हलचल

रांचीः चंपई सोरेन राज्य के 12वें मुख्यमंत्री होंगे. आज शपथ लेंगे. राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है. 10 दिनों के अंदर उन्हें बहुमत साबित करना होगा.

Last Updated : Feb 2, 2024, 9:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details