झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Political Crisis: सीएम आवास पर महत्वपूर्ण बैठक, मंत्री-विधायकों ने सीएम के प्रति जताया विश्वास

JHARKHAND POLITICAL CRISIS
JHARKHAND POLITICAL CRISIS

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 30, 2024, 1:47 PM IST

Updated : Jan 30, 2024, 10:38 PM IST

21:42 January 30

सीएम आवास पर बैठक खत्म हो गई है. बैठक से बाहर निकले स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सत्ताधारी दल के सभी विधायक और मंत्रियों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति विश्वास जताया है.

कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति सभी विधायक ने विश्वास जताया है और उन्हें 5 साल के लिए नेता चुना है, ऐसी स्थिति में भाजपा के मनसुबों पर पानी फेरने के लिए सताधारी विधायक एकजुट हैं.

20:23 January 30

सीएम आवास पर बैठक शुरू. मंत्री बन्ना, मंत्री जोबा, मंत्री हफिजुल, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, मंत्री आलमगीर आलम, विधायक इरफान, प्रदीप यादव, माले विधायक विनोद सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर सीएम आवास पहुंच चुके हैं.

18:57 January 30

सर्किट हाउस से सीएम आवास के लिए विधायकों के जाने का सिलसिला जारी. 07:00 बजे से होनी है बैठक.

18:06 January 30

झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रीमो भट्टाचार्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सीएम के खिलाफ जिस तरह की ऊंची भाषा का इस्तेमाल सोशल मीडिया पर किया है उससे उनकी मानसिकता झलकती है. उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी ने सीएम के खोजे जाने पर 11000 रुपए के इनाम की घोषणा की थी लेकिन पार्टी घोषणा करती है कि अगर कोई मनोचिकित्सक उनको ठीक कर देगा तो उसे 11 लाख रुपया दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने बाबूलाल मरांडी और निशिकांत दुबे द्वारा सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए कहा कि दोनों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

15:08 January 30

बापू वाटिका पर पत्रकारों से बातचीत करते सीएम हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची के मोरहाबादी स्थित बाबू वाटिका पहुंचे. बापू वाटिका में महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण के बाद मुख्यमंत्री ने उनके आदर्शों पर चलने की बात कही. उन्होंने कहा कि कोई दिक्कत नहीं है. बाबू वाटिका पर मंत्री हफीजुल अंसारी, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, कांग्रेस कोटे के मंत्री बन्ना गुप्ता, पूर्व विधायक सरफराज अहमद, विधायक मथुरा महतो, विधायक वैधनाथ राम, कांग्रेस कोटे के कई विधायक अम्बा प्रसाद, राजेश कच्छप, दीपिका पांडे और इरफान अंसारी भी वहां पहुंचे थे. बापू वाटिका से सीएम सीधे अपने आवास चले गए.

सीएम ने कहा कि वह लोगों के बीच में हैं जो भी चर्चाएं हो रही थी उसको लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता ने कहा कि कुछ भी अफवाह उड़ा दिया जा रहा है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि जिस प्रकार से सरकार चल रही थी वैसे ही सरकार चलती रहेगी. लेकिन विपक्षी दल जैसे अफवाह उड़ा रही है उन्हें जवाब जरूर दिया जाएगा. शाम सात बजे सीएम हाउस में विधायकों के साथ बैठक करेंगे.

14:29 January 30

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 4.30 बजे पीसी बुलाई. पार्टी सुप्रीमो करेंगे पीसी. गुरुजी आवास पहुंचे सीएम, कल्पना सोरेन भी हैं मौजूद.

14:09 January 30

सीएम हेमंत सोरेन ने विधायकों के साथ की बैठक

सत्ताधारी दल के विधायकों की बैठक में सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी शामिल हुईं.

14:07 January 30

सीएम आवास में मुख्यमंत्री

रांची पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन. अपने आवास पर विधायकों और मंत्रियों के साथ बैठक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की बैठक

13:59 January 30

महाधिवक्ता राजीव रंजन पहुंचे सीएम आवास

13:44 January 30

सीएम हेमंत सोरेन के रांची पहुंचने की खबर. सभी सत्ताधारी विधायक सर्किट हाउस से निकलकर सीएम आवास गए.

13:43 January 30

भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गुमशुदगी का अरगोड़ा थाना में आवेदन दिया.

13:42 January 30

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने मुख्य सचिव, गृह सचिव और डीजीपी के साथ की बैठक. मौजूदा स्थिति की जानकारी ली.

13:32 January 30

झारखंड में सियासी हलचल

रांचीः दिल्ली में सीएम आवास पर ईडी की कार्रवाई के बाद झारखंड की सियासत में हलचल मच गई. रांची स्थित सीएम आवास में सोमवार को बैठक हुई. बयानबाजी भी की गई. वहीं मंगलवार को सभी सत्ताधारी विधायकों की बैठक रांची सर्किट हाउस में हुई.

Last Updated : Jan 30, 2024, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details