झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नशे के कारोबारियों पर जोरदार प्रहार, एक सप्ताह में जब्त हुए 3 करोड़ 60 लाख रुपए से अधिक के मादक पदार्थ - Drugs seized in Latehar - DRUGS SEIZED IN LATEHAR

Drugs worth Rs 3 crore seized. झारखंड राज्य में नशीले पदार्थ की तस्करी की मानसिकता रखने वाले नशे के कारोबारियों के लिए लातेहार जिला अब कब्रगाह बनता जा रहा है. लातेहार एसपी अंजनी अंजन के नेतृत्व में पुलिस की टीम अवैध रूप से नशे का कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ एक्शन मोड में है. पिछले एक सप्ताह के अंदर लातेहार पुलिस ने लगभग 3 करोड़ 60 लाख रुपए से अधिक के अवैध मादक पदार्थ जब्त किए हैं.

Drugs worth Rs 3 crore seized
Drugs worth Rs 3 crore seized

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 26, 2024, 10:28 PM IST

लातेहार एसपी अंजनी अंजन

लातेहार: लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद नशे के कारोबार करने वाले तस्कर सक्रिय हो गए हैं. झारखंड से बिहार को जोड़ने वाली सड़क जो रांची से लातेहार और पलामू होते हुए औरंगाबाद तक जाती है, इस रास्ते को तस्करों के द्वारा नशीली पदार्थों के परिवहन के लिए उपयोग किए जाने की सूचना मिल रही थी. इधर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद एसपी अंजनी अंजन ने नशे के अवैध कारोबार के अलावे चुनाव को प्रभावित करने वाले अन्य कारकों के खिलाफ तत्काल एक्शन लेने के लिए विशेष छापामारी दल का गठन किया.

एसपी के निर्देश पर पुलिस की टीम के द्वारा जिले में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर वाहन चेकिंग नाका भी स्थापित कर दिया गया. पुलिस की इस सक्रियता के कारण रांची-लातेहार-पलामू-औरंगाबाद पथ जिसे तस्कर अपना सेफ जोन समझ रहे थे, वह रास्ता नशे के कारोबारी के लिए कब्रगाह बन गया. अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर एक-एक कर लगातार कई सफलताएं पाई और लगभग 3 करोड़ 60 लाख रुपए मूल्य की नशीले पदार्थों को जब्त कर लिया. जब्त नशीले पदार्थ में अवैध शराब के अलावा अफीम, डोडा, गांजा आदि शामिल है.

अफीम की खेती करने वालों की भी तोड़ी कमर

लातेहार जिले को अफीम की खेती का हब बनाने की मानसिकता रखने वाले अफीम तस्करों की भी कमर लातेहार पुलिस ने इस वर्ष तोड़ दी है. पुलिस ने सैटेलाइट के अलावा स्थानीय ग्रामीण सूत्रों की मदद जिले में हो रही अफीम की खेती का पता लगाया. इसके बाद जिले में लगभग 118 एकड़ भूमि में लगे अफीम की खेती को नष्ट कर दिया. पुलिस ने इस दौरान एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है. पुलिस की इस कार्रवाई से अफीम की खेती को बढ़ावा देने वाले तस्करों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है.

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई तो सूचना दाताओं का भी बढ़ा हौसला

यहां एक महत्वपूर्ण बात यह है कि लातेहार एसपी अंजनी अंजन को जब भी किसी व्यक्ति के द्वारा गुप्त सूचना दी जाती है, तो उस सूचना पर पुलिस त्वरित कार्रवाई भी करती है. सटीक सूचना पर त्वरित कार्रवाई होने से सूचनादाताओं का भी विश्वास पुलिस के प्रति लगातार बढ़ा है. इसी का प्रतिफल है कि लातेहार से होकर गुजरने वाले नशीले पदार्थ पकड़े जा रहे हैं.

नशे के कारोबार के खिलाफ लगातार होगी कार्रवाई-एसपी

इधर, एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि लातेहार जिले में नशे के कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है. संभावना जताई जाती है कि कुछ लोग नशीली पदार्थ के सहारे चुनाव को प्रभावित भी करने का प्रयास कर सकते हैं. ऐसी किसी भी संभावना को ध्वस्त करने के लिए पुलिस के द्वारा लगातार छापामारी और चेकिंग अभियान चलाई जा रही है.

इसी क्रम में एक सप्ताह के अंदर अब तक पुलिस ने लगभग 3 करोड़ 60 लाख रुपए की कीमत की अवैध नशीली पदार्थों को जब्त किया है. इसके अलावा 2 लाख 99 हजार रुपए नगद भी जब्त किए हैं. इसकी जानकारी इनकम टैक्स विभाग को दी जा चुकी है. वहां से जांच रिपोर्ट आने के बाद नगद राशि बरामद के मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

खूंटी पुलिस को अफीम माफियाओं के खिलाफ बड़ी सफलता, पुआल लदे पिकअप वैन से बरामद हुआ 306 किलो डोडा - Opium smuggling in Khunti

ओडिशा के गांजा तस्कर एक्टिव होने की कर रहे कोशिश, चार गिरफ्तार, 50 किलो गांजा बरामद - Ganja smuggler arrested

ऑपरेशन नारकोश: रांची के हटिया रेलवे स्टेशन से गांजा तस्कर गिरफ्तार, पास से मिला 24 किलो मेरिजुआना - Ganja smuggler arrested from Ranchi

ABOUT THE AUTHOR

...view details