झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार में 1 लाख का इनामी माओवादी नक्सली गिरफ्तार - Latehar Police Arrested Maoist - LATEHAR POLICE ARRESTED MAOIST

Naxalite in Latehar. लातेहार पुलिस ने एक भाकपा माओवादी नक्सली को गिरफ्तार किया है. उस पर एक लाख रुपए का इनाम था.

Latehar police arrested Maoist Naxalite with reward of Rs 1 lakh
गिरफ्तार नक्सली के साथ पुलिस पदाधिकारी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 4, 2024, 1:23 PM IST

Updated : Oct 4, 2024, 1:38 PM IST

लातेहारः पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है. भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के सक्रिय सदस्य गुलशन उरांव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार नक्सली पर सरकार की ओर से एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित था. एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाई कर पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया है.

दरअसल लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि माओवादी नक्सली गुलशन उरांव मनिका थाना क्षेत्र के कुमंडीह के निकट भ्रमणशील है. सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम गठित की गई और नक्सली की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई. हालांकि पुलिस को देखकर नक्सली ने भागने का प्रयास किया, परंतु पुलिस ने उसे चारों ओर से घेर कर पकड़ लिया. पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार किया गया नक्सली गुलशन उरांव है, जो मनिका थाना क्षेत्र के हाटा गांव का रहने वाला है.

जानकारी देते डीएसपी (ईटीवी भारत)

धमकी देना और लेवी वसूलना था मुख्य काम

इधर शुक्रवार को प्रेस वार्ता करते हुए डीएसपी भरत राम ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना पर छापेमारी कर गुलशन उरांव को गिरफ्तार किया गया. इस पर सरकार के द्वारा एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली का मुख्य काम संगठन के नाम पर धमकी देना और लेवी वसूलना था. उन्होंने कहा कि इसके ऊपर थाना क्षेत्र में कई मामले भी दर्ज हैं. जिसकी छानबीन की जा रही है. माओवादी नक्सली गुलशन उरांव की गिरफ्तारी के लिए चलाए गए छापेमारी अभियान में मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारियों के भूमिका महत्वपूर्ण रही.

Last Updated : Oct 4, 2024, 1:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details