झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

10 लाख रुपये की अवैध अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार, अलग-अलग इलाकों में करता था तस्करी - Opium smuggler arrested - OPIUM SMUGGLER ARRESTED

Opium smuggler arrested in Latehar. लातेहार पुलिस ने एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर के पास से 10 लाख रुपए के अवैध अफीम बरामद हुए हैं.

Opium smuggler arrested
गिरफ्तार तस्कर के साथ पुलिसकर्मी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 9, 2024, 1:17 PM IST

लातेहार:लातेहार पुलिस ने 10 लाख रुपये के अवैध अफीम के साथ एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. गिरफ्तार अफीम तस्कर राम कुमार उरांव चतरा के लावालौंग का रहने वाला है. दरअसल, लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अफीम तस्कर चतरा से अफीम लेकर लातेहार के चंदवा की ओर आ रहे हैं.

अवैध अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार (ईटीवी भारत)

इस सूचना के बाद एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अफीम तस्करों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया. एसपी के निर्देश पर डीएसपी अरविंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अफीम तस्करों की गिरफ्तारी के लिए तत्काल छापेमारी अभियान शुरू कर दिया.

इसी दौरान पुलिस ने चंदवा बाजार में एक दुकान के पास खड़े एक संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की और उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें से 6 पैकेट में पैक अफीम बरामद हुआ. अफीम का कुल वजन 5 किलो 567 ग्राम था. खुले बाजार में इसकी कुल कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी जा रही है.

पुलिस को मिली कई महत्वपूर्ण जानकारी

इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि जब पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ शुरू की तो शुरू में तस्कर ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया. लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ शुरू की तो अफीम तस्कर ने अपना नाम और पता बता दिया. जब उसके बैग की जांच की गई तो उसमें से 6 पैकेट में पैक अफीम बरामद किया गया. इसके बाद उसे हिरासत में लेकर थाने लाया गया.

डीएसपी ने बताया कि अफीम तस्कर से पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है. जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अफीम तस्कर राजकुमार उरांव चतरा जिले के लावालौंग का रहने वाला है. तस्कर ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि वह अलग-अलग इलाकों में जाकर अफीम की तस्करी करता था. इस छापेमारी अभियान में चंदवा पुलिस इंस्पेक्टर के अलावा सब इंस्पेक्टर शशि कुमार, रविंद्र कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों की भूमिका अहम रही.

यह भी पढ़ें:कोडरमा आरपीएफ ने अफीम के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार, चतरा से टूंडला ले जाई जा रही थी अफीम

यह भी पढ़ें:खूंटी में अवैध अफीम कारोबार के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, अफीम पाउडर बनाने की मशीन के साथ 70 लाख का डोडा पाउडर जब्त

यह भी पढ़ें:रांची से तीन अफीम तस्कर गिरफ्तार, नोटबंदी के पैसे भी बरामद - Afim Smuggler Arrest In Ranchi

ABOUT THE AUTHOR

...view details