लातेहारः यदि सरकारी योजनाओं का लाभ सही लाभुक तक पहुंचा दिया जाए तो सरकारी योजनाएं वरदान बन जाती हैं. लातेहार जिला भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा उचित लाभुकों का चयन कर इस बात को साबित भी किया जा रहा है. विभाग के द्वारा संचालित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत कराई जा रही टमाटर की खेती से किसान के जेब लाल हो रहे हैं.
दरअसल लातेहार सदर प्रखंड के भूसुर गांव निवासी किसान विष्णुदेव उरांव की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है. विष्णुदेव उरांव के द्वारा ऑफ सीजन में टमाटर की खेती की जा रही है. जिससे उन्हें काफी अच्छी आमदनी हो रही है. 3 माह के अंदर ही विष्णुदेव उरांव की आमदनी टमाटर की खेती के सहारे दोगनी से भी अधिक हो गई.
बंपर आमदनी
बताया जाता है कि विष्णुदेव उरांव पहले अपने खेतों में धान और मक्का की खेती ही करते थे. परंतु इस वर्ष उन्होंने आधुनिक खेती की ओर कदम बढ़ाते हुए टमाटर की खेती की है. पिछले 3 माह के अंतराल में उन्होंने अपने खेतों से 20 क्विंटल से अधिक टमाटर बाजार में बेचा है. जबकि अभी भी कई क्विंटल टमाटर उनके खेतों में लगे हुए हैं. ऑफ सीजन में जब टमाटर की मारामारी हो जाती है और बाजार में इसकी कीमत काफी अधिक होती है, तो ऐसे समय में उनके खेतों में टमाटर के बंपर उत्पादन होने से इन्हें काफी अच्छी आमदनी भी हो जा रही है.
जून महीने में लगाई थी टमाटर की खेती
इधर इस संबंध में किसान विष्णुदेव उरांव ने कहा कि उनका एक रिश्तेदार इसी प्रकार टमाटर की खेती करता था. उसके कहने पर जब उन्होंने टमाटर की खेती देखी तो उन्हें भी लगा कि अब टमाटर की खेती की जाए. भूमि संरक्षण विभाग के जलछाजन समिति के द्वारा उन्हें उन्नत खेती का प्रशिक्षण दिया गया, साथ में विभाग के द्वारा कई प्रकार की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई. इसके बाद जून महीने में उन्होंने अपने खेत में टमाटर के पौधों को लगाया. दो माह बाद ही टमाटर में फल आने लगे. सितंबर माह तक उन्होंने लगभग 20 क्विंटल टमाटर की बिक्री कर दी है. अभी भी टमाटर खेतों में लगे हुए हैं.