झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कैसे मुसाफिर हैं हम, कैसा है सफर, बिन बताए चले गए जवान सुकन पासवान, लोग दे रहे शहीद को विनम्र श्रद्धांजलि

Last song of Jawan Sukan Paswan. चतरा नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए पलामू के जवान सुकन पासवान को लोग श्रद्धांजलि दे रहे हैं. उनके गाए गीत के माध्यम से ही उन्हें लोग नमन कर रहे हैं.

Jawan Sukan Paswan
Jawan Sukan Paswan

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 8, 2024, 12:10 PM IST

Updated : Feb 8, 2024, 12:40 PM IST

जवान सुकन पासवान का गाया गीत

पलामूः चतरा में हुए नक्सली मुठभेड़ में पलामू के जवान सुकन पासवान शहीद हो गए. उनकी शहादत की खबर सुनते ही गांव में मातम पसर गया. हर आंख नम हो गई. उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी. उनकी शहादत पर लोग उन्हें नमन कर रहे हैं. लोग उनके गाए गीत के जरिए ही उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

'मिलना बिछड़ना ही जिंदगी है, कैसे मुसाफिर हैं हम और कैसा है यह सफर'. दिल को छूने वाला गीत गुनगुनाते हुए दिखाई दे रहे शख्स शहीद सुकन राम हैं. चतरा में हुए नक्सली मुठभेड़ में पुलिस जवान सुकन पासवान शहीद हो गए. सुकन पलामू के तरहसी थाना क्षेत्र के ओझा पतरा के रहने वाले थे. उन्होंने ने यह गीत पुलिस के किसी बैरक में गाया है और करीब दो मिनट का है. उन्होंने इस गीत को अपने सोशल मीडिया पर अपलोड किया था. काफी भावुक अंदाज में उन्होंने यह गीत गाया था.

अचानक बुधवार को उनकी शहादत की खबर मिलने के बाद तमाम लोग मर्माहत हैं. पुलिस के अधिकारी, कर्मचारी और दोस्त उनके गाए इस गीत को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपलोड कर रहे हैं और सुकन पासवान को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. बोकारो के सार्जेंट मेजर प्रणव कश्यप ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर अपने अकाउंट पर इस गीत को पोस्ट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. बता दें कि प्रणव कश्यप पलामू और गुमला में तैनात रहे हैं.

Last Updated : Feb 8, 2024, 12:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details