पांचवे फेज के नामांकन का आखिरी दिन (Etv Bharat) रांची: पांचवें चरण में होने वाले झारखंड के चतरा, कोडरमा और हजारीबाग संसदीय सीटों के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है. इन तीनों सीटों के लिए अब तक 42 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है, जिसमें सबसे ज्यादा चतरा में 20 और हजारीबाग और कोडरमा में 11-11 प्रत्याशी हैं. नामांकन पत्रों की जांच 4 मई को होगी, जबकि नाम वापसी की तिथि 6 मई निर्धारित है.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सीट के लिए 20 मई को मतदान होगा, जबकि गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए अब तक 7 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. लोकसभा चुनाव के छठे चरण की बात करें तो अब तक 26 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं, जिसमें सबसे ज्यादा धनबाद में 8, जमशेदपुर में 07, रांची में 06 और गिरिडीह में 5 नामांकन हुए हैं.
72 करोड़ का सामान व नकदी जब्त
लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद एक मई तक प्रदेश में 72 करोड़ 37 लाख रुपये का सामान और नकदी जब्त की गई है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि एक मई को 1 करोड़ 06 लाख जब्त किए गए, जिसमें 38 लाख नकदी है.
मीडियाकर्मियों द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों में पुस्तकों के वितरण में आदर्श आचार संहिता कोई बाधा नहीं है. उन्होंने कहा कि अध्ययन सामग्री पर किसी राजनीतिक व्यक्ति की तस्वीर नहीं होनी चाहिए.
उन्होंने चुनाव आयोग के निर्देशों को स्पष्ट करते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिया है कि शिक्षा विभाग द्वारा पुस्तकों, नोटबुक, कंप्यूटर लैब, स्कूल बैग, टैब की खरीद और इसके वितरण के लिए टेंडर करने में कोई बाधा नहीं है. ऐसे में अगर ऐसी बात सामने आ रही है तो यह भ्रामक है.
यह भी पढ़ें:POK में तिरंगा फहराने का है यह चुनाव, यूपी में 80 और झारखंड में 14 सीटों पर होगी बीजेपी की जीत : केशव प्रसाद मौर्य - Lok Sabha Election 2024
यह भी पढ़ें:सिंहभूम में कमल खिलाना गीता के लिए बड़ी चुनौती, जोबा को लंबा अनुभव, दोनों का क्या है प्लस और माइनस प्वाइंट, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े - Lok Sabha Election 2024
यह भी पढ़ें:पीएम मोदी तीसरी बार रांची में करेंगे रोड शो, एयरपोर्ट से राजभवन तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात - PM Modi in Jharkhand