अलवर. सीएम भजनलाल शर्मा आज बुधवार को अलवर लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी भूपेंद्र यादव के नामांकन के दौरान अलवर शहर में मौजूद रहेंगे. वे नामांकन से पहले जनसभा में शामिल होंगे. वहीं, मंगलवार को बसपा प्रत्याशी और एक निर्दलीय प्रत्याशी ने पर्चा दाखिल किया है. लोकसभा चुनावों को लेकर दोनों बड़ी पार्टियों की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई है. भाजपा ने भीलवाड़ा के अलावा सभी सीटों पर अभी तक प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं, तो वहीं कांग्रेस ने भी सभी सीटों पर प्रत्याशी खड़े कर दिए.
नागौर सीट कांग्रेस ने आरएलपी के लिए छोड़ दी है. पहले चरण के लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि बुधवार को है. 25 मार्च को धुलंडी थी, ऐसे में अब नामांकन दाखिल करने के लिए सिर्फ 26 मार्च और 27 मार्च के दो दिनों का ही समय बचा है. अलवर लोकसभा सीट पर मुकाबला भाजपा के भूपेंद्र यादव और कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव के बीच होगा. नामांकन से पहले बीजेपी प्रत्याशी की कंपनी बाग स्थल पर जनसभा होगी, तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी की ओर से भी सभा का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद प्रत्याशी भूपेंद्र यादव रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल करेंगे.