ETV Bharat / state

Rajasthan: कोटा में दिवाली की रात हुई करोड़ों रुपए की आतिशबाजी, कई जगहों पर लगी आग... पूरी रात दौड़ती रही दमकलें

दीपावली की रात कोटा में जमकर आतिशबाजी हुई. पटाखे के वजह से कई जगहों पर आग लगने की घटना भी सामने आई.

आतिशबाजी से आग
आतिशबाजी से आग (फोटो ईटीवी भारत कोटा)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 1, 2024, 7:59 AM IST

कोटा. दीपावली के अवसर पर कोटा में जमकर आतिशबाजी हुई और शाम 5:00 बजे से ही आसमान में रंग-बिरंगी आतिशबाजी दिखाई देने लगी जो देर रात तक जारी रही. इस दौरान हवा में चलने वाली आतिशबाजी से कई जगह पर आग लगने की घटना भी सामने आई. कई जगहों पर आतिशबाजी चलकर खाली प्लॉट या कहीं मकान व दुकान में घुस गई. जहां पर आग लगने के मामले सामने आए. कोटा में इस बार 1000 से ज्यादा पटाखे की दुकान लगी थी. इन दुकानों पर करीब 100 करोड़ से ज्यादा के पटाखे बेचे गए.

दूसरी तरफ पटाखे से लगने वाले आग को लेकर नगर निगम की अग्निशमन अनुभाग की टीम पूरी तरह से फूल प्रूफ सिस्टम करके तैयार रही. कई जगहों पर टीम ने मुस्तैदी से आग बुझाने का काम किया. नगर निगम के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास के अनुसार उन्होंने रात में करीब दो दर्जन जगहों पर आग की सूचना मिली थी. हालांकि लगभग सभी जगह पर सामान्य ही आग लगी थी, लेकिन फिर भी अग्निशमन की दमकलें पूरी रात घूमती रही और आग बुझाने का काम करती रही. राकेश व्यास ने बताया कि आग अधिकांश कचरे के ढेर में ही लगी थी जिनको बुझाया गया और यह आतिशबाजी से ही लगी थी. राकेश ने बताया कि समय से नहीं बुझाई जाने पर आग विकराल रुप ले सकती थी. इसमें नगर निगम दक्षिण और उत्तर दोनों की अग्निशमन टीम काम करती रही. कुछ मकान, दुकान और रोडसाइड रखी बॉडी में लगी आग से नुकसान भी हुआ है. नयागांव इलाके में जहां मकान में आग लगी थी. वहां पर घर में कोई नहीं था, लेकिन गैस का सिलेंडर रखे हुए थे. ऐसे में आग पर काबू पाकर इन सिलेंडरों को बाहर सुरक्षित निकाला गया.

पढ़ें: Rajasthan: सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने सरहद पर मनाया दिवाली का जश्न

राकेश व्यास ने बताया कि इसके अलावा दादाबाड़ी, छावनी नगर निगम कॉलोनी, गुमानपुरा, सब्जी मंडी, कुन्हाड़ी से आग लगने की घटना फोन के जरिए मिली. खाली प्लॉट और कचरे में आग किशोरपुरा थाने, आरके पुरम डीमार्ट, सुभाष नगर, लव कुश वाटिका अनंतपुरा थाना, आरएसी मैदान, शिवपुरा क्रेशर रोड शमशान घाट, नयागांव आंवली रोजड़ी एमडी मिशन हॉस्पिटल, केशवपुरा वी-मार्ट, दादाबाड़ी वंडरमार्ट, श्रीनाथपुरम बी यूको बैंक, महावीर नगर विस्तार योजना, थेकड़ा शिवपुरी धाम, दादाबाड़ी, छोटा चौराहा, नर्सियां जी मंदिर के नजदीक, केशवपुरा हरिजन बस्ती, घटोत्कच चौराहा सर्किल होंडा शोरूम, जवाहर नगर पेट्रोल पंप के पीछे झुग्गी बस्ती व तलवंडी मैत्री हॉस्पिटल के नजदीक में लगी थी.

कोटा. दीपावली के अवसर पर कोटा में जमकर आतिशबाजी हुई और शाम 5:00 बजे से ही आसमान में रंग-बिरंगी आतिशबाजी दिखाई देने लगी जो देर रात तक जारी रही. इस दौरान हवा में चलने वाली आतिशबाजी से कई जगह पर आग लगने की घटना भी सामने आई. कई जगहों पर आतिशबाजी चलकर खाली प्लॉट या कहीं मकान व दुकान में घुस गई. जहां पर आग लगने के मामले सामने आए. कोटा में इस बार 1000 से ज्यादा पटाखे की दुकान लगी थी. इन दुकानों पर करीब 100 करोड़ से ज्यादा के पटाखे बेचे गए.

दूसरी तरफ पटाखे से लगने वाले आग को लेकर नगर निगम की अग्निशमन अनुभाग की टीम पूरी तरह से फूल प्रूफ सिस्टम करके तैयार रही. कई जगहों पर टीम ने मुस्तैदी से आग बुझाने का काम किया. नगर निगम के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास के अनुसार उन्होंने रात में करीब दो दर्जन जगहों पर आग की सूचना मिली थी. हालांकि लगभग सभी जगह पर सामान्य ही आग लगी थी, लेकिन फिर भी अग्निशमन की दमकलें पूरी रात घूमती रही और आग बुझाने का काम करती रही. राकेश व्यास ने बताया कि आग अधिकांश कचरे के ढेर में ही लगी थी जिनको बुझाया गया और यह आतिशबाजी से ही लगी थी. राकेश ने बताया कि समय से नहीं बुझाई जाने पर आग विकराल रुप ले सकती थी. इसमें नगर निगम दक्षिण और उत्तर दोनों की अग्निशमन टीम काम करती रही. कुछ मकान, दुकान और रोडसाइड रखी बॉडी में लगी आग से नुकसान भी हुआ है. नयागांव इलाके में जहां मकान में आग लगी थी. वहां पर घर में कोई नहीं था, लेकिन गैस का सिलेंडर रखे हुए थे. ऐसे में आग पर काबू पाकर इन सिलेंडरों को बाहर सुरक्षित निकाला गया.

पढ़ें: Rajasthan: सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने सरहद पर मनाया दिवाली का जश्न

राकेश व्यास ने बताया कि इसके अलावा दादाबाड़ी, छावनी नगर निगम कॉलोनी, गुमानपुरा, सब्जी मंडी, कुन्हाड़ी से आग लगने की घटना फोन के जरिए मिली. खाली प्लॉट और कचरे में आग किशोरपुरा थाने, आरके पुरम डीमार्ट, सुभाष नगर, लव कुश वाटिका अनंतपुरा थाना, आरएसी मैदान, शिवपुरा क्रेशर रोड शमशान घाट, नयागांव आंवली रोजड़ी एमडी मिशन हॉस्पिटल, केशवपुरा वी-मार्ट, दादाबाड़ी वंडरमार्ट, श्रीनाथपुरम बी यूको बैंक, महावीर नगर विस्तार योजना, थेकड़ा शिवपुरी धाम, दादाबाड़ी, छोटा चौराहा, नर्सियां जी मंदिर के नजदीक, केशवपुरा हरिजन बस्ती, घटोत्कच चौराहा सर्किल होंडा शोरूम, जवाहर नगर पेट्रोल पंप के पीछे झुग्गी बस्ती व तलवंडी मैत्री हॉस्पिटल के नजदीक में लगी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.