बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में लगा बिहार का सबसे बड़ा सोलर पावर प्लांट, नदी किनारे बसे इलाकों में बढ़ेगी बिजली की खपत - Solar Power Plant - SOLAR POWER PLANT

Solar Power Plant: बिहार के बांका जिले में अबतक का सबसे बड़ा सोलर पावर प्लांट लगाया गया है. यहां सोलर पावर प्लांट 50 मेगावाट का है. जिसको लेकर मंगलवार को पटना के विद्युत भवन के सभागार में सौर ऊर्जा परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की गई.

Solar Power Plant
बांका में लगा बिहार का सबसे बड़ा सोलर पावर प्लांट (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 21, 2024, 6:42 PM IST

पटना: राजधानी पटना के विद्युत भवन के सभागार में सौर ऊर्जा परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की गई. इस दौरान बांका में बन रहे बिहार के सबसे बड़े 50 मेगावाट क्षमता की सौर ऊर्जा पावर प्रोजेक्ट की समीक्षा करते हुए ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस ने कहा कि ऊर्जा परियोजनाओं के निर्माण की गति में और तेजी लाने की जरूरत है.

अक्षय ऊर्जा को विकसित करने की जरूरत: संजीव हंस ने कहा कि बिहार में अक्षय ऊर्जा को निरंतर विकसित करने की जरूरत है. जंगल, पहाड़ और नदियों के आसपास बसे गांवों में बैटरी स्टोरेज के साथ सौर ऊर्जा परियोजनाओं पर विशेष रूप से कार्य करने की आवश्यकता है. हंस ने ऊर्जा विभाग एवं सभी विद्युत कंपनियों के अधिकारियों को राज्य में अक्षय ऊर्जा प्लांट की स्थापना से संबंधित विभिन्न प्रक्रिया की एक सरल मानक संचालन प्रक्रिया (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) बनाने का निर्देश दिया.

प्लांट लगाने का दिया सुझाव:संजीव हंस ने अवाडा ग्रुप को बांका में बिहार के सबसे बड़े सौर ऊर्जा पावर प्रोजेक्ट 50 मेगावाट सोलर प्लांट के सफल कमीशनिंग के लिए बधाई दी. अवाडा ग्रुप की ओर से बांका में 50 मेगावाट के सोलर पावर प्लांट की प्रगति रिपोर्ट भी पेश की गई. अपने प्रेजेंटेशन के दौरान अवाडा ग्रुप ने कुछ जगहों पर सौर ऊर्जा परियोजना के लिए प्लांट लगाने का भी सुझाव दिया है. कंपनी द्वारा दरभंगा में भी मार्च 2022 में 1.8 मेगावाट का फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट सफलतापूर्वक कमीशन किया गया था.

नए सोलर प्लांट की स्थापना: संजीव हंस ने एसजेवीएन लिमिटेड के अधिकारियों को बांका एवं जमुई में नए सोलर प्लांट की स्थापना के लिए तेजी से कार्य करने का निर्देश दिया. साथ ही निर्माणाधीन एसजेवीएन बक्सर थर्मल प्लांट के अधिकारियों को भी निर्माण कार्य में तेजी लाने और कार्य की प्रगति से नियमित अवगत कराने का निर्देश दिया.

"नदी किनारे बसे इलाकों में 202 लोकेशनों पर 21 हजार परिवारों की पहचान की गई है, जिन्हें ऑफ ग्रिड बिजली प्रदान की जा रही है. उनकी कुल बिजली खपत करीब 3 मेगावाट है. सोलर पावर प्लांट के जरिये इनकी बिजली की जरूरतों को पूरा करने के विकल्प पर काम करने की जरूरत है. साथ ही इन्हें ऑन ग्रिड बिजली सेवा मुहैया करानी है." - संजीव हंस, प्रधान सचिव, ऊर्जा विभाग

ये रहे उपस्थित: बता दें कि विद्युत भवन के सभागार में प्रधान सचिव, ऊर्जा विभाग संजीव हंस की अध्यक्षता में अवाडा ग्रुप, एसजेवीएन लिमिटेड एवं बक्सर एसटीपीएल (एसजेवीएन) के साथ समीक्षा बैठक हुई. इस बैठक में नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड एवं बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ आदित्य प्रकाश सहित विद्युत कंपनियों और ब्रेडा के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे.

इसे भी पढ़े- पटना में बिजली कर्मियों के लिए वर्कशॉप, एक्सपर्ट ने दिया प्रशिक्षण - Workshop On Energy Loss Policy

ABOUT THE AUTHOR

...view details