उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारघाटी के लोग कल से हेलीकॉप्टर में फ्री में जा सकेंगे केदारनाथ, आपदा के बाद यात्रा ने पकड़ी रफ्तार - Kedarnath Dham Yatra 2024 - KEDARNATH DHAM YATRA 2024

Kedarnath Yatra 2024, Local People Heli Service केदारघाटी में आपदा के बाद केदारनाथ धाम की यात्रा ने रफ्तार पकड़ ली. आज बुधवार को काफी संख्या में श्रद्धालु पैदल मार्ग से केदार धाम के लिए रवाना हुए, जिससे आपदा से ठप पड़े पड़ावों में रौनक लौटने लगी है. वहीं, केदारघाटी के व्यवसायी लोगों के लिए गुरुवार से निशुल्क स्पेशल हेली सेवा शुरू होगी.

Kedarnath Yatra 2024
केदारनाथ यात्रा (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 4, 2024, 4:07 PM IST

Updated : Sep 4, 2024, 5:06 PM IST

केदारनाथ यात्रा ने पकड़ी रफ्तार (वीडियो सोर्स- ETV Bharat)

रुद्रप्रयाग:केदारनाथ धाम की यात्रा ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है. पैदल मार्ग से काफी संख्या में भक्त केदारनाथ धाम के लिए रवाना हो रहे हैं. बुधवार सुबह भी धाम जाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सोनप्रयाग में उमड़ी. सोनप्रयाग से 15 सौ से ज्यादा श्रद्धालुओं को धाम के लिए रवाना किया गया. वहीं, यात्रियों की सुरक्षा के लिए डेंजर जोनों पर प्रशासन ने सुरक्षा जवानों को तैनात किया है. अब तक बाबा केदार के दरबार के 11 लाख 4 हजार से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.

केदारनाथ पैदल मार्ग के डेंजर जोन पर जवान तैनात:केदारनाथ धाम की यात्रा एक बार फिर से पटरी पर लौट आई है. केदारघाटी में आपदा के बाद भक्त दोबारा पैदल मार्ग से बाबा केदार के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. पैदल मार्ग पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने सुविधाएं भी बढ़ा दी हैं. डेंजर जोनों पर जहां एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, एनडीआरएफ आदि के जवान तैनात किए गए हैं तो वहीं डॉक्टरों की संख्या भी बढ़ा दी गई है.

केदारनाथ धाम में लौटी रौनक (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

31 जुलाई को भारी बारिश से मची थी तबाही:आज सुबह सोनप्रयाग से काफी संख्या में भक्त धाम के लिए रवाना हुए. बीती 31 जुलाई को भारी बारिश की वजह से केदारनाथ पैदल मार्ग जगह-जगह ध्वस्त हो गया था. जिसे श्रद्धालुओं और घोड़े-खच्चरों की आवाजाही के लिए एक महीने के भीतर खोल दिया गया है. अब केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं में गजब उत्साह दिख रहा है. यही वजह है कि सोनप्रयाग में धाम जाने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी रही.

हेलीकॉप्टर (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

डीएम गहरवार ने कही ये बात:रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने बताया कि प्रशासन का मुख्य फोकस केदारनाथ धाम की द्वितीय चरण की यात्रा को विधिवत संचालित करना है. धाम पहुंच रहे श्रद्धालुओं के लिए पैदल मार्ग समेत धाम में सुविधाएं बढ़ा दी गई हैं. उन्होंने कहा कि आपदा के बाद से वीरान पड़े पड़ावों में खूब रौनक देखने को मिल रही है. श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या से स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिल रहा है. उन्होंने कहा कि मौसम को देखते हुए श्रद्धालुओं को यात्रा करने के लिए कहा जा रहा है.

सोनप्रयाग में केदारनाथ जाने के लिए भीड़ (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

केदारघाटी के लोगों के लिए गुरुवार से शुरू होगी स्पेशल हेली सेवा: वहीं, रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन की ओर से हिमालय हेलीपैड शेरसी पर लोकल यानी स्थानीय लोगों के आवागमन के लिए अलग से एक स्पेशल हेलीकॉप्टर उड़ान भरेगा. यह हेलीकॉप्टर कल यानी 5 सितंबर से अपनी उड़ान भरेगा. ऐसे में जो लोग अपने व्यवसाय के लिए केदारनाथ धाम जाना है, वो अपने ग्राम प्रधान को इसकी जानकारी दे सकते हैं.

डेंजर जोन पर जवान तैनात (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

रुद्रप्रयाग जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में जिला प्रशासन की ओर से केदारनाथ धाम के लिए स्थानीय लोगों के आवागमन को लेकर विशेष रूप से हेली का संचालन किया जा रहा है. अतिवृष्टि के बाद ऐसे व्यापारी जो केदारनाथ में खुद का व्यवसाय कर रहे थे और उनका रेस्क्यू कर वापस लाया गया था. उनके लिए कल से निशुल्क हेली सेवा शुरू की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Sep 4, 2024, 5:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details