देहरादून: केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू होते ही अभिभावकों का बड़ी संख्या में आवेदन करने का सिलसिला शुरू हो गया है. फिलहाल कक्षा एक और बाल वाटिका के लिए केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन होने हैं. इसके लिए बाल वाटिका-एक, बाल वाटिका-दो और बाल वाटिका-तीन में ऑफलाइन आवेदन किए जाने हैं. वहीं, कक्षा एक के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से अभिभावक आवेदन कर रहे हैं.
खास बात यह है कि केंद्रीय विद्यालयों में आवेदन करने वाले अभिभावकों की भरमार लगी है. हालात यह है कि कुल सीट के कई गुना ऑनलाइन पंजीकरण किए जा चुके हैं. खासकर कक्षा 1 के लिए बड़ी संख्या में पंजीकरण किए जा रहे हैं. हालांकि बाल वाटिका में आवेदन करने वाले अभिभावकों की भी संख्या कम नहीं है.