झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लंगटा बाबा स्टील प्रबंधन ने हटाया गेट, सीओ के स्थल निरीक्षण के बाद लिया गया निर्णय - Baba Steel management removed gate - BABA STEEL MANAGEMENT REMOVED GATE

Langta Baba Steel Management. गेट को लेकर ग्रामीण और फैक्ट्री प्रबंधन के बीच चल रहे विवाद के बीच अंचलाधिकारी ने स्थल का जायजा लिया. फैक्ट्री प्रबंधन से बात करते हुए उन्हें गेट हटाने को कहा गया, जिसके बाद प्रबंधन ने गेट हटा लिया है.

langta-baba-steel-management-of-giridih-removed-the-gate
स्टील प्रबंधन ने हटाया गेट (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 28, 2024, 3:42 PM IST

गिरिडीह: सदर अंचल के अजीडीह मौजा की जमीन और रास्ते को लेकर चल रहे विवाद के बीच महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. ईटीवी भारत में खबर प्रकाशित होने के बाद अंचलाधिकारी मो. असलम मौके पर पहुंचे. यहां ग्रामीणों और प्रबंधन से बात की. बातचीत के बाद अंचलाधिकारी ने रैयती जमीन की नापी को लेकर स्टील प्रबंधन को आवेदन देने को कहा. इसके अलावा मार्ग पर लगे गेट को हटाने को कहा. इसके बाद लंगटा बाबा स्टील प्रबंधन ने गेट हटाने का भरोसा दिया. इस भरोसे के बाद प्रबंधन ने गेट हटा लिया है. गेट हटाने की पुष्टि अंचलाधिकारी मो. असलम ने की है. उन्होंने बताया कि जमीन को लेकर किए गए शिकायत पर सीओ ने कहा कि जमीन की नापी को लेकर आवेदन मिलने पर समय निर्धारित करते हुए नापी करवायी जाएगी.

गेट हटाने को लेकर जानकारी देते संवाददाता (ETV BHARAT)

क्या है पूरा मामला

दरअसल, लंगटा बाबा स्टील के द्वारा गेट लगाए जाने के बाद विवाद शुरू हो गया था. ग्रामीणों ने फैक्ट्री संचालक पर गैरमजरुआ जमीन और आम रास्ते पर कब्जा जमाने के उद्देश्य से गेट लगाने का आरोप लगाया था. इसे लेकर अंचलधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, थाना समेत कई स्थानों पर आवेदन दिया गया था. हालांकि इस मामले पर फैक्ट्री संचालक ने साफ कहा था कि उनके द्वारा जमीन पर कब्जा नहीं किया गया है. उन्होंने जिस जमीन पर गेट लगाया है, वह उनकी रैयती जमीन है.

ईटीवी की खबर का असर

इस मामले को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. खबर में सभी का पक्ष दिखाया गया था. खबर प्रकाशित होने के बाद जिलाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने इसका निदान निकालने का निर्देश अंचलाधिकारी को दिया था. जिसके बाद सीओ ने पहल की और प्रबंधन ने गेट हटा लिया.

ये भी पढ़ें:गेट लगाने को लेकर लंगटा बाबा स्टील प्रबंधन और ग्रामीण आमने-सामने, सीओ ने दिया दरवाजा हटाने का निर्देश

ये भी पढ़ें:बेटी नहीं जाती थी ससुराल, गुस्से में था पिता, कत्ती से वार कर ले ली जान, फिर बोला- हां मैंने मारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details