गिरिडीह: सदर अंचल के अजीडीह मौजा की जमीन और रास्ते को लेकर चल रहे विवाद के बीच महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. ईटीवी भारत में खबर प्रकाशित होने के बाद अंचलाधिकारी मो. असलम मौके पर पहुंचे. यहां ग्रामीणों और प्रबंधन से बात की. बातचीत के बाद अंचलाधिकारी ने रैयती जमीन की नापी को लेकर स्टील प्रबंधन को आवेदन देने को कहा. इसके अलावा मार्ग पर लगे गेट को हटाने को कहा. इसके बाद लंगटा बाबा स्टील प्रबंधन ने गेट हटाने का भरोसा दिया. इस भरोसे के बाद प्रबंधन ने गेट हटा लिया है. गेट हटाने की पुष्टि अंचलाधिकारी मो. असलम ने की है. उन्होंने बताया कि जमीन को लेकर किए गए शिकायत पर सीओ ने कहा कि जमीन की नापी को लेकर आवेदन मिलने पर समय निर्धारित करते हुए नापी करवायी जाएगी.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, लंगटा बाबा स्टील के द्वारा गेट लगाए जाने के बाद विवाद शुरू हो गया था. ग्रामीणों ने फैक्ट्री संचालक पर गैरमजरुआ जमीन और आम रास्ते पर कब्जा जमाने के उद्देश्य से गेट लगाने का आरोप लगाया था. इसे लेकर अंचलधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, थाना समेत कई स्थानों पर आवेदन दिया गया था. हालांकि इस मामले पर फैक्ट्री संचालक ने साफ कहा था कि उनके द्वारा जमीन पर कब्जा नहीं किया गया है. उन्होंने जिस जमीन पर गेट लगाया है, वह उनकी रैयती जमीन है.