झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद के जोगता में तेज आवाज के साथ बना गोफ, जहरीली गैस का हो रहा रिसाव, दहशत में लोग - Landslide in Dhanbad

Landslide in Dhanbad. धनबाद के जोगता 11 नंबर कॉलोनी में तेज आवाज के साथ गोफ बन गया है. इससे लोग दहशत में हैं. गोफ से जहरीली गैस का रिसाव हो रहा है. लोगों ने बीसीसीएल पर कई आरोप लगाए हैं.

Landslide in Dhanbad
भूस्खलन के बाद बना गोफ (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 4, 2024, 10:01 AM IST

धनबाद:जिले में बीसीसीएल के अग्नि प्रभावित भूस्खलन क्षेत्र में लगातार गोफ बनने की घटनाएं हो रही हैं. पिछले दो दिनों से कोयलांचल में भारी बारिश हो रही है. जिससे अग्नि प्रभावित भूस्खलन क्षेत्र में खतरा और भी बढ़ गया है. जोगता थाना क्षेत्र के बीसीसीएल कनकनी कोलियरी 11 नंबर बस्ती में एक बार फिर तेज आवाज के साथ गोफ बनने की घटना घटी है. गोफ से जहरीली गैस का रिसाव हो रहा है.

तेज आवाज के साथ बना गोफ (ईटीवी भारत)

घटना से लोगों में दहशत का माहौल है. करीब 12 फीट परिधि का गोफ बन गया है. इससे पहले भी इलाके में गोफ बनने की घटनाएं हो चुकी हैं. उक्त क्षेत्र को डेंजर जोन घोषित किया गया है. स्थानीय लोग पुनर्वास की आस में डेंजर जोन में रह रहे हैं.

स्थानीय राजद नेता सुखदेव विद्रोही ने कहा कि अग्नि प्रभावित क्षेत्र में गोफ बन रहे हैं. बीसीसीएल जिला प्रशासन लोगों के पुनर्वास को लेकर गंभीर नहीं है. बीसीसीएल आग बुझाने के लिए पैसे जरूर खर्च करती है. लेकिन इसका असर नहीं दिखता. लोगों का पुनर्वास नहीं हो रहा है. यहां के लोगों में दहशत है. लेकिन न तो जिला प्रशासन और न ही बीसीसीएल को इसकी चिंता है. बीसीसीएल को सिर्फ अपने उत्पादन से मतलब है. बीसीसीएल चाहती है कि यहां बसे लोग खुद ही यहां से चले जाएं. जबकि प्रशासन और बीसीसीएल को सभी का पुनर्वास करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details