पिथौरागढ़: उत्तराखंड में प्री मॉनसून ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. पहाड़ों में हो रही बारिश के कारण कई जगहों पर काफी नुकसान पहुंचा है. नया मामला सीमांत जिले पिथौरागढ़ के धारचूला क्षेत्र का है. यहां मंगलवार देर रात आई बरसात ने धारचूला शहर में काफी तबाही मचाई है. भारी बारिश के साथ आया मलबा लोगों के घर और दुकानों में घुस गया.
यही नहीं भारी बारिश के कारण पिथौरागढ़-धारचूला नेशनल हाईवे पर मलबा आ गया था, जिस कारण हाईवे अवरुद्ध हो गया था. हालांकि जिला प्रशासन और बीआरओ संयुक्त टीम ने मिलकर हाईवे को खोल दिया है.
बताया जा रहा है कि बारिश से एलधारा चट्टान का मलबा मल्ली बाजार में गिर गया था, जिससे सड़कें और नालियां मलबे से पट गई हैं. कीचड़ से पटे बाजार में व्यापारियों को अपनी दुकानें बंद करनी पड़ीं. आक्रोशित धारचूलावासियों ने सुरक्षात्मक कार्य जल्द पूरे नहीं कराये जाने पर सिंचाई विभाग कार्यालय में ताले ठोक देने की चेतावनी दी है.