हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला ओल्ड बस स्टैंड के पास हुआ लैंडस्लाइड, गुरुद्वारे और सर्कुल रोड को खतरा - Landslide in Shimla - LANDSLIDE IN SHIMLA

Landslide in Shimla: सोमवार देर रात शिमला में लैंडस्लाइड हुआ है. यह लैंडस्लाइड ओल्ड बस स्टैंड के पास हुआ है. लैंडस्लाइड के कारण सड़क के धंसने का खतरा बना हुआ है.

Landslide in Shimla
शिमला में हुआ लैंडस्लाइड (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 9, 2024, 12:55 PM IST

Updated : Jul 9, 2024, 1:03 PM IST

शिमला: ओल्ड बस स्टैंड के पास शिमला में देर रात लैंडस्लाइड हुआ है. इससे सड़क का आधा हिस्सा धंस गया है. देर रात शिमला में बारिश होती रही जिस वजह से ये लैंडस्लाइड हुआ. जानकारी के मुताबिक सड़क का आधा हिस्सा धंसने के कारण गुरुद्वारे की बिल्डिंग को भी खतरा हो गया है. वहीं, सड़के के नीचे इन दिनों पार्किंग निर्माण का कार्य चल रहा था. पार्किंग के निर्माण कार्य की जगह पर मलबा गिरा है.

शिमला में हुआ लैंडस्लाइड (ETV Bharat)

सड़क किनारे की गई बैरिकेडिंग

पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से सड़क किनारे बैरिकेडिंग कर दी है. सड़क के धंसने से वाहनों की आवाजाही भी अवरुद्ध हो गई है और सड़क पर दरारें आ गई हैं. अभी बरसात का सीजन शुरू ही हुआ है. ऐसे में इस जगह पर जमीन के धंसने का खतरा बना हुआ है.

लैंडस्लाइड की जानकारी मिलते ही देर रात को उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप भी मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने लोक निर्माण विभाग को लैंडस्लाइड वाली जगह को तिरपाल से ढकने के आदेश दिए थे.

टूटी पानी की पाइप लाइन और गिरा बिजली का खम्बा

फिलहाल लोक निर्माण विभाग ने लैंडस्लाइड वाली जगह को तिरपाल से ढक दिया है. इस लैंडस्लाइड की चपेट में पानी की पाइप भी आई है जिससे कृष्णा नगर के क्षेत्र में पीने के पानी की सप्लाई बाधित हो गई है. इसके अलावा एक बिजली का खम्बा भी गिर गया है.

फिलहाल पुलिस के जवान की मौके पर तैनाती कर दी गई है. कृष्णा नगर वॉर्ड के पार्षद बिट्टू पाना ने कहा "बीती रात यहां पर लैंडस्लाइड हुआ था. इसकी चपेट में बिजली का खंबा आया है और पानी की पाइप भी क्षतिग्रस्त हुई है उन्होंने कहा कि यहां पर पार्किंग का निर्माण कार्य चला हुआ था जिसे बरसात में बंद रखा गया था लेकिन अभी दोबारा से निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है जिसकी वजह से यह लैंडस्लाइड हुआ है."

ये भी पढ़ें:करसोग से यूर्निवसल कार्टन में फ्रूट मार्केट पहुंचा टाइडमैन सेब, बागवानों को मिला ये दाम

Last Updated : Jul 9, 2024, 1:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details