बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में जमीन कारोबारी की हत्या, पेट्रोल लेकर बुलाया और कनपटी में मार दी गोली - MURDER IN MOTIHARI

मोतिहारी में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. 25 दिन पहले ही उसकी शादी हुई थी. पुलिस जांच कर रही है.

Murder In Motihari
मोतिहारी में जमीन कारोबारी की हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 19, 2024, 3:29 PM IST

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण में एक बार फिर से गोलियों की गूंज सुनाई पड़ी है. जिला के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना मोतिहारी के लक्ष्मीपुर के पास घटी है. मृत युवक की पहचान अरेराज ओपी क्षेत्र के रढ़िया गांव के रहने वाले 25 वर्षीय विवेक सिंह के रूप में हुई है.

मोतिहारी में युवक की हत्या : मृतक विवेक सिंह ठेकेदारी के साथ कुरियर और जमीन का कारोबार करता था. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात, डीएसपी सदर जीतेश पांडेय समेत कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची थी. एसपी के अनुसार प्रथम दृष्टया आपसी रंजिश में हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है.

रोते-बिलखते विवेक सिंह के परिजन. (ETV Bharat)

पेट्रोल लेकर बुलाया और ले ली जान : मिली जानकारी के अनुसार, विवेक सिंह को किसी ने फोन किया कि गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया है, पेट्रोल लेकर आइए. फोन आने के बाद विवेक बोतल में पेट्रोल लेकर अपनी बुलेट से लक्ष्मीपुर के पास पहुंचा और अपनी बाइक को खड़ा किया. वह इंतजार कर ही रहा था. तभी एक बाइक पर सवार दो युवक आए और उसके पास रुककर विवेक के कंधे पर हाथ रख बात करने लगा.

लोगों की जुटी भीड़. (ETV Bharat)

कनपटी में पिस्तौल सटाकर मारी गोली :बात करते-करते दोनों में से एक युवक ने विवेक के कनपटी में पिस्तौल सटाकर गोली मारी और वहां से फरार हो गया. गोली की आवाज सुनकर आस पास के लोग जमा हो गए. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

25 दिन पहले हुई थी शादी :मृतक विवेक के मामा आलोक झा ने बताया कि, 24 नवंबर को उसकी शादी हुई थी. उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. किसने घटना को अंजाम दिया है. कुछ पता नहीं चल रहा है. इधर परवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

''अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटनास्थल पर जांच की गई है. एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम बुलायी गई है. घटना की जांच के लिए डीएसपी सदर टू जीतेश पांडेय के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. हत्या का कारण प्रथम दृष्टया आपसी रंजिश प्रतित हो रहा है.''-स्वर्ण प्रभात, एसपी, पूर्वी चंपारण

ये भी पढ़ें :-

मोतिहारी में सीएसपी संचालक की गोली मारकर हत्या, CCTV के आधार पर जांच में जुटी पुलिस

मोतिहारी में खून से लथपथ बैंक कर्मी का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

मोतिहारी में पोते ने दादी को उतारा मौत के घाट, अगले शिकार के लिए शव के पास तलवार पर चढ़ा रहा था धार

ABOUT THE AUTHOR

...view details