उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कंपनी बढ़ाने को लिए गए लोन से खरीदी जमीन, ईडी ने जब्त की संप्राश फूड्स लिमिटेड की प्रॉपर्टी, 6 ठिकानों पर छापेमारी - ED raid

दूसरे मद में मिले लोन से जमीन खरादना संप्राश फूड्स लिमिटेड और उसके सहयोगियों पर भारी पड़ गया. सीबीआई की ओर से दर्ज मुकदमे के तहत ईडी ने मंगलवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई की.

sdfh
fdsh

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 27, 2024, 12:42 PM IST

लखनऊ :मेसर्स संप्राश फूड्स लिमिटेड और उसके सहयोगियों के अलीगढ़, गुड़गांव व फिरोजाबाद स्थित 6 ठिकानों पर मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी कर 50 करोड़ रुपए कीमत की संपत्तिया जब्त कीं. एजेंसी ने यह कार्रवाई सीबीआई द्वारा दर्ज मुकदमे के तहत की है.

दरअसल, यूनियन बैंक आफ इंडिया की दिल्ली स्थित रिजनल ऑफिस ने सीबीआई से शिकायत की थी कि मेसर्स संप्राश फूड्स लिमिटेड ने बैंक से 60.88 करोड़ रुपये का लोन लिया था. इसका उन्होंने गलत ढंग से इस्तेमाल किया. बैंक के अनुसार, उन्होंने लोन का पैसा अपनी कंपनी में न इस्तमाल कर जमीन खरीदने में लगाया. ब्याज भी नहीं जमा कर पाए. सीबीआई ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर अपनी जांच शुरू की थी.

प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने सीबीआई की जांच रिपोर्ट के आधार पर यूपी के अलीगढ़, फिरोजाबाद और गुड़गांव स्थित संप्राश फूड्स लिमिटेड के डायरेक्टर चांद नारायण खुचरो और सहयोगी कंपनी मेसर्स अनमोल रतन कंस्ट्रक्शन एंड बिल्डर्स प्रा. लिमिटेड के ठिकानों पर छापा मारकर 50.37 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की हैं.

ईडी ने जिन संपत्तियों को जब्त किया है, उनमें ऑफिस, गैर-कृषि योग्य जमीन और आवासी फ्लैट शामिल हैं. यह सभी संपत्तियां मेसर्स संप्राश फूड्स के निदेशक चांद नरायण खुचरो और मेसर्स अनमोल रत्न कंस्ट्रक्शन के नाम दर्ज हैं.

ईडी की जांच में सामने आया है कि चांद नारायण खुचरो ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कई सेल कंपनियां बना रखीं थीं. इसके अलावा कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों के नाम बैंक अकाउंट भी खुद के इस्तमाल के लिए खोल रखे थे. रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने इन्ही खातों के जरिए लोन के पैसों को हड़प लिया गया था. इसके अलावा लोन के पैसों का इस्तमाल टर्न ओवर बढ़ाने के लिए भी किया गया है.

यह भी पढ़ें :ऋषिकेश से लौट रही कार बिजनौर में बेकाबू होकर पलटी, पिता और पुलिसकर्मी बेटे समेत 4 लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details